Recent Posts

Breaking News

कानपुर के मनोज यादव ने अपने साथियों संग मिलकर क्यों चढ़ाई गोविंद पाल पर कार? दबंगों की अजीब सनक..

  

Kanpur News: कानपुर के शिवराजपुर इलाके में मनोज यादव और उसके साथियों ने शादी से लौट रहे गोविंदपाल पर कार चढ़ा दी और उसकी हत्या कर डाली. इस जानलेवा हमले में गोविंदपाल के 2 साथी भी काफी घायल हो गए. अब पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग की है और 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने भी आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, शिवराजपुर इलाके के काकूपुर का रहने वाला गोविंदपाल अपने दो दोस्त विनय और दीपक पाल के साथ स्कूटी से बिल्हौर में एक शादी समारोह से लौट रहा था. जगतपुर गांव के ब्रजेंद्र सिंह ने रास्ते मे ही गोविंद को फोन किया और बोला कि उसका झगड़ा हो गया है. 

गोविंद और उसके दोनों साथी अपने दोस्त ब्रजेंद्र की मदद करने मौके पक पहुंचे. मगर वहां पहुंचते ही दूसरे पक्ष के दर्जन लोग लाठी-़डंडों के साथ खड़े थे. आरोप है कि वहां मनोज यादव और उसके साथियों ने गोविंद पाल और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया. तभी गोविंद के ऊपर मनोज यादव और उसके साथियों ने कार चढ़ा दी.

हत्या कर शव को फेक दिया

मृतक के परिवार का दावा है कि गोविंदा की हत्या करके आरोपियों ने उसके शव को नहर पटरी के किनारे फेक दिया. गोविंद पाल की हत्या के बाद उसके परिजनों और पाल समाज में काफी गुस्सा है. पाल समाज के सैकड़ों लोगों ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की है और पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

No comments