सेना का जवान छुट्टी पर घर आया ; बड़े अरमान से रात को गया पत्नी के पास; और फिर

सेना में नौकरी करना कोई आसान काम नहीं है. जवान अपने घर से मीलों दूर रहकर देश की रक्षा करता है. महीनों बाद जब वह अपने घर आता है तो अपनी फैमिली से मिलकर काफी खुश होता है.
इसी क्रम में एक मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है.
जहां एक फौजी जम्मू कश्मीर में सूबेदारे के पद पर तैनात था, जब वह छुट्टी पर अपने घर फर्रुखाबाद आता है तो वह सीधे अपनी पत्नी को लेने ससुराल शाहजहांपुर पहुंचता है. पत्नी को देख पति काफी खुश होता है. दोनों रात होने पर एक साथ सोने कमरे में जाते हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं.
दरअसल, सेना का जवान जब अपनी ससुराल पत्नी को लेने पहुंचता है तो हर कोई उसकी खूब खातिरदारी करता है. अपने पति को देख महिला भी काफी खुश होती है. रात को शख्स ससुरालजनों के साथ बैठकर खाना खाता है. जिसके बाद दोनों सोने चले जाते हैं. लेकिन तभी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो जाता है और महिला तेज-तेज चिल्लाने लगती है. तभी घर के सभी लोग आ जाते हैं. दोनों को लड़ता देख शांत कराने की कोशिश करते हैं. इतने में गुस्से से आग बबूला फौजी अपनी पत्नी पर बंदूक तान देता है और गोली चल जाती है.
इतने में पत्नी को गोली लग जाती है और बीच बचाओं कर रही साली को भी गोली लग जाती है. जिसमें पत्नी की मौत हो गई जबकि साली को गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया है. बताया जा रहा है ससुराल आए सेना के जवान ने पारिवारिक विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से उसकी साली भी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से हालत गंभीर देख बरेली रेफर कर दिया गया.
घटना थाना कलान के छिदकुरी गांव की है जहां फर्रुखाबाद जिले के फौजी अरविंद अपनी पत्नी मंजू की विदा कराने ससुराल छिदकुरी गांव आया था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में बातचीत हो गई. आरोपी अरविंद ने अपनी सरकारी रिवाल्वर से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि साली संगीता घायल हो गई. घायल पत्नी और साली को पास के अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि साली की गंभीर हालत देखते हुए बरेली रिफर कर दिया गया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी थाने पहुंच गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.
No comments