Recent Posts

Breaking News

कानपुर के कृष्णा तिवारी अपने समर्थकों के साथ फूंकने चले थे औरंगजेब का पुतला, अब बुरी तरह से फंस गए

 


UP News:  योगी सरकार में औरंगजेब का पुतला फूंकना हिंदूवादी नेता को भारी पड़ गया. कानपुर में बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा तिवारी ने अपने साथियों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ औरंगजेब का पुतला फूंका. शायद उन्हें तब तक अंदाजा नहीं था कि औरंगजेब का पुतला फूंकना उन्हें इतना भारी पड़ जाएगा. 

पुलिस ने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए अपने दारोगा की तरफ से इस मामले में केस दर्ज करवाया और कृष्णा तिवारी समेत 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. बुधवार रात पुलिस ने कृष्णा तिवारी को गिरफ्तार भी कर लिया. अब इस घटना को लेकर कृष्णा तिवारी के समर्थकों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है.

औरंगजेब को लेकर कानपुर में विवाद

जब से महाराष्ट्र में औरंगजेब का मामला उठा है, तभी से पूरे देश में औरंगजेब का विरोध शुरू हो गया है. जगह-जगह हिंदूवादी संगठन औरंगजेब का पुतला फूंक रहे हैं. ऐसे में कानपुर में 18 मार्च के दिन बजरंग  दल के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णा तिवारी ने अपने साथियों के साथ मोती झील चौराहे पर औरंगजेब का पुतला फूंका. मगर पुलिस ने इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं के खिलाफ एक्शन ले लिया.

कानपुर के स्वरूप नगर थाने के दारोगा विनय कुमार द्वारा इस मामले में केस दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने चौराहे का ट्रैफिक बाधित होने का आरोप लगाया है. पुलिस का आरोप है कि पुतला फूंकने के दौरान ट्रैफिक बाधित हो गया. इस मामले में पुलिस ने कृष्णा तिवारी समेत 3 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस ने रात में ही कृष्णा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. उनको एसीपी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके जेल भी भेज दिया है. बता दें कि इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों में भारी गुस्सा है. पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

भाजपा विधायकों ने पुलिस कार्रवाई पर खड़े किए सवाल

बता दें कि भाजपा के कई विधायक भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. कानपुर में गोविंद नगर से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है पुलिस ने  जल्दबाजी में कार्रावई की है. औरंगजेब का पुतला फूंकने में गलत क्या है?  इस मामले में पुलिस की तरफ से डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा है कि पुतला फूंकने को लेकर गिरफ्तारी की गई है.

No comments