Recent Posts

Breaking News

दिल्ली की सास-बहू, भागवत कथा सुनने पहुंचती थीं एक साथ, लोगों के साथ सटकर जातीं बैठ, फिर दोनों...

 

दिल्ली की सास-बहू, भागवत कथा सुनने पहुंचती थीं एक साथ, लोगों के साथ सटकर जातीं बैठ, फिर दोनों...


ई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने सास-बहू और 'वो' कांड का पर्दाफाश किया है. दोनों की कहानी जानकर हर कोई हैरान है. सास-बहू दोनों मिलकर ऐसा काम करती थीं, जिससे दिल्ली पुलिस भी आश्चर्यचकित है. 

दिखने में सुंदर और बड़ी घर की लगने वाली ये महिलाएं भागवत कथा सुनने घर से एक साथ निकलती थीं, लेकिन वहां पहुंचकर ऐसा काम करती थी, जिससे लोग परेशान हो जाते थे. दरअसल, सास-बहू और एक और महिला भागवत कथा सुनने जाती थीं और वहां पहुंचकर महंगे-महंगे सामान जैसे सोने की चेन, नेकलस, अंगूठी मिनटों में गायब कर देती थीं. चोरी की घटना को बहुत ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया जाता था, जिसको सुनकर हर कौई हैरान है.

आप अक्सर सुनते हैं कि बस, मेट्रो या पब्सिक पैलेस पर स्नैचरों के द्वारा मोबाइल, घड़ी और चेन छीनने की घटना. लेकिन, दिल्ली पुलिस ने जिन दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया है, उनकी कहानी जानकर हैरान हो जाएंगे. ये महिला पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं बल्कि भागवत कथा सुनने पहुंचती थी और वहां बड़े-बड़े लोगों को और रईस घरों की महिलाओं के बगल में बैठकर उनके साथ कांड कर देती थी. दिल्ली पुलिस की मानें तो जब लोग घर पहुंचते थे तो पता चलता था कि भगवत कथा में उनके साथ जो बगल में महिला बैठी थी,उसने कांड कर दिया है.

भागवत कथा में सास-बहू करते थे कांड
दिल्ली पुलिस को 26 मार्च 2025 को एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शिव मंदिर मधुबन कॉलोनी प्रीत विहार में भगवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं. शाम 6-7 बजे के बीच उन्हें एहसास हुआ कि भीड़भाड़ के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पहनी हुई सोने की चेन, जिसका वजन लगभग 15 ग्राम था चुरा ली. इस पर प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.

दोनों की ऐसी हुई गिरफ्तारी
इस मामले की जांच के लिए एसआई दिनेश त्यागी, एचसी विशाल और सीटी चेतन की एक टीम का गठन किया गया, जिसकी निगरानी एसएचओ प्रीत विहार कर रहे थे. जांच के दौरान कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई. घटना स्थल की फुटेज का गहन विश्लेषण करने पर पाया गया कि एक महिला ने शिकायतकर्ता की चेन चुराई थी और दो अन्य महिलाएं उसे कवर कर रही थीं और अपराध में सक्रिय रूप से सहयोग कर रही थीं. महिलाओं की तस्वीरें गुप्त स्रोत को दिखाई गईं और उनकी पहचान के लिए पूरे जिले और आसपास के जिलों में प्रयास किए गए.

बाद में तीनों महिलाओं की पहचान की गई जो कल्याणपुरी क्षेत्र में रह रही थीं. 29 मार्च 2025 को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम हैं ज्योति, उम्र 30 वर्ष, निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली, जो सीसीटीवी फुटेज में शिकायतकर्ता की चेन तोड़ते हुए देखी गई थी. दूसरी महिला निशा, उम्र 42 वर्ष, निवासी कल्याणपुरी, जो अपनी सह-आरोपी ज्योति की मदद कर रही थी. तीसरी महिला, जो ज्योति की सास रेखा है. ज्योति फिलहाल फरार है.दिल्ली पुलिस सभी की संपत्ति का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया है.

No comments