Recent Posts

Breaking News

'ढंग के कपड़े पहनो और बिंदी लगाओ'. मां को टोकता था बेटा; गला घोंटकर मार डाल.

   

'ढंग के कपड़े पहनो और बिंदी लगाओ'. मां को टोकता था बेटा, गला घोंटकर मार डाला


ध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां अपने इकलौते बेटे की मौत को आत्महत्या बता रही थी, जबकि बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि कर रही थी.

पुलिस के मुताबिक, 15 साल के अभ्युदय जैन की मौत गला दबाने के कारण हुई. यानि अभ्युदय की गला घोंटकर हत्या की गई थी. 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन हुई इस बच्चे की मौत के मामले में पहले पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच का दायरा बढ़ा, वैसे-वैसे कई एंगल्स पर जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को मिले साक्ष्य के आधार पर मृतक बालक की मां को आरोपी बनाया गया.

दरअसल, यह मर्डर मिस्ट्री गुना जिले चौधरन कॉलोनी की है. 14 फरवरी को कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले 15 साल के अभ्युदय जैन का शव बाथरूम में पड़ा मिला था. पुलिस बयान में मृतक अभ्युदय की मां अल्का ने बताया था कि जब वह शाम 7 बजे बैडमिंटन खेल कर घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था. जब डोर बेल बजाने पर नहीं खुला तो मकान मालिक से चाबी मांगी गई और जब अंदर जाकर देखा तो बेटा बदहवास हालत में बाथरूम में पड़ा हुआ था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने की पुष्टि

इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने अभ्युदय को मृत घोषित कर दिया. अभ्युदय के गले में उस समय निशान भी थे और उसके दुपट्टा भी कसा हुआ था. मां बार-बार इसे आत्महत्या बता रही थी, लेकिन जब तीन डॉक्टरों के पैनल से बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया तो सब कुछ आईने की तरह साफ हो गया. बालक अभ्युदय की गला दबाने और दम घुटने के कारण मौत हुई थी. इससे यह साफ हो गया कि अभ्युदय जैन की हत्या की गई थी.

कोतवाली थाना पुलिस ने मां अलका के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन जब बाद में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभ्युदय की हत्या की पुष्टि होने के बाद से ही कोतवाली थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया तो पाया कि बाथरूम टॉवल को टांगने वाली जगह से आत्महत्या नहीं की जा सकती है.

पुलिस की जांच में खुल गई पोल

वहीं घर की नौकरानी उस दिन दोपहर डेढ़ बजे मां और बेटे को खाना खिलाकर दोपहर 2:30 बजे घर से निकली थी. ऐसे में बालक की PM रिपोर्ट में मौत के करीब एक घंटे पहले खाना खाए जाने का जिक्र है तो वहीं मां अलका के दिए गए बयानों में भी पुलिस को विरोधाभास नजर आया. इसके बाद कई अलग-अलग एंगल्स पर जांच की गई, जिसमें मकान मालिक से लेकर घर में काम करने वाली नौकरानी व पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई. साथ ही घर के आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाले गए.

पुलिस को उलझाने की कहानी सुनाई

इसके बाद पुलिस को यह स्पष्ट हो गया कि अभ्युदय जैन की मां अलका अपने बेटे की हत्या को आत्महत्या बता कर पुलिस को उलझाने के लिए कहानी सुना रही है. पुलिस को दिए बयानों में अलका ने बताया कि उसका बेटा अभ्युदय उसे बात-बात पर टोकता था. वह कभी कहता कि ऐसे कपड़े मत पहना करो, यह कपड़े मत पहना करो, ऐसी बिंदी मत लगाया करो, यह बात उसने एक कॉपी में भी लिखी थी, जो उसे बहुत अखरती थी.

मां-बेटे में हुआ था विवाद

वहीं घटना वाले दिन कहासुनी के बाद बेटे की मौत एक दुर्घटना में हुई थी. उस दिन स्कूल से लौटे मां-बेटे के बीच मामूली विवाद हुआ और मां को धक्का देते हुए अभ्युदय खुद को वॉशरूम में बंद करने की नीयत से भागा. बेटे को रोकने की कोशिश में पीछे-पीछे दौड़ी मां अलका जैन के हाथ में अभ्युदय के गले में पड़ी चांदी की चैन आ गई. चैन इतनी मजबूत थी कि चैन खिचने से दुर्भाग्यपूर्ण रूप से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां अलका को जेल भेज दिया है और जरूरत पड़ने पर कोर्ट से आरोपी मां की पूछताछ के लिए डिमांड भी ले सकती है.

IVF तकनीक से बेटे को दिया था जन्म

जानकारी के मुताबिक, शादी के 7 साल बाद IVF तकनीक से अभ्युदय जैन का जन्म हुआ था. बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मां अलका जैन ने बेटे के लिए दर-दर मन्नतें मांगी थी और जब बेटा पैदा हुआ तो जलसा कर पूरे शहर को बुलाया था. अलका के पति अनुपम जैन एक बैंक में ऑडिटर के पद पर जॉब करते हैं और गुना में वह किराए के मकान में रहते हैं. अभी हाल ही में उनका भोपाल ट्रांसफर हुआ है और वह अपने बेटे का एडमिशन कराने की प्रक्रिया में लगे हुए थे और घटना वाले दिन बैंक के काम से गुना शहर से बाहर थे. हालांकि अब बेटे की हत्या में जेल में बंद पत्नी अलका जैन को छुड़ाने के लिए पति अनुपम जैन ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.

No comments