मुस्कान-साहिल का नया सच जान पुलिस हैरान, दोनों सौरभ के साथ करते थे ये काम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल ड्रग्स एडिक्ट और शराब पीने के आदी हैं। SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल की नशा उन्मूलन केंद्र की टीम को साहिल और मुस्कान बता चुके हैं कि साहिल सूखा नशा करता है और शराब पीता है।
मुस्कान शराब पीती है और इंजेक्शन से नशा लेती है। इस वजह से दोनों की जेल में हालत खराब है, क्योंकि उन्हें ड्रग्स और शराब नहीं मिल रही है।
वे केंद्र की टीम से दबी आवाज में दोनों चीजों की मांग कर चुके हैं। उनकी हालत को देखते हुए दोनों को केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। दोनों का इलाज भी किया जा रहा है। जैसे ही दोनों के विड्रॉल सिम्टम्पस दवाओं से कम होंगे, उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। मेरठ जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा भी बता चुके हैं कि दोनों नशे के लिए छटपटाहट रहे थे, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है और दोनों खाना खाने लगे हैं और खुद को डायवर्ट करने लगे हैं।
सौरभ के पैसे सट्टेबाजी में लगाने का आरोप
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जब दोनों के नशे के आदी होने के मामले की जांच की गई तो कई खुलासे हुए। सौरभ के परिजनों ने बताया कि सौरभ लंदन से हर महीने मुस्कान को एक लाख रुपये खर्च के लिए भेजता था। हत्या से पहले भी सौरभ ने एक लाख रुपये मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए थे। साहिल को लेकर भी जानकारी आई थी कि साहिल CA कर रहा था और उसके घरवाले खर्चा देते थे। वह खुद कोई काम नहीं करता था, लेकिन वह बाकी खर्च सट्टेबाजी से पूरे करता था।
वह क्रिकेट मैचों और IPL के मैचों पर सट्टा लगाता था। मुस्कान-सौरभ के परिजनों के दावा किया है कि मुस्कान सौरभ के द्वारा भेजे गए पैसे साहिल के जरिए सट्टेबाजी में लगाती थी और जीते हुए पैसों से दोनों ऐश करते थे। पुलिस इस एंगल से भी केस की जांच कर रही है। अगर जांच में यह सब सच साबित हुआ तो साहिल-मुस्कान के खिलाफ सट्टेबाजी का केस भी चलाया जा सकता है।
No comments