जिस पति की गुमशुदगी के लगवाए पोस्टर, ब्यॉयफ्रेंड के लिए करवाई थी उसकी हत्या; ऐसे खुला हत्याकांड...

आगरा। चार दिन पूर्व फरह में झाड़ियों में मिले शव की पहचान बोदला निवासी जितेंद्र बघेल के रूप में हुई। मृतक के भाई ने जितेंद्र की पत्नी और मायके वालों पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
इसके बाद जगदीशपुरा थाना पुलिस ने पत्नी व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सिकंदरा रोड बोदला के रहने वाले जितेंद्र सिंह बघेल उर्फ गागा फर्नीचर कारीगर थे। 11 मार्च की शाम वह साले नेत्रपाल के बेटे राजा से फोन पर बात करते हुए घर से निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे।
12 मार्च को उनका शव मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गांव भीम नगर स्थित झाड़ियों में पड़ा मिला था। गले में रस्सी के निशान थे। हाथ में जीएनबी गुदा हुआ था। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर एक ढाबे से पुलिस को एक सीसीटीवी मिला था। इसमें कुछ लोग एक युवक को दूसरी गाड़ी में डालते हुए दिखाई दिए थे। इसमें युवक के रोने की आवाज भी आ रही थी।
जितेंद्र का फाइल फोटो।
सलहज ने फोन कर कहा पत्नी ने कराई जितेंद्र की हत्या
भाई जितेंद्र के शव की शिनाख्त के बाद मनोज ने बताया कि बड़े भाई की सलहज ने उनको बताया कि जितेंद्र की पत्नी नीतू ने उनकी हत्या करा दी है। मथुरा में जाकर जानकारी करो तो शायद कुछ मिल सकता है। वरना कुछ हाथ नहीं आने वाला है। इसके बाद स्वजन फरह थाना पहुंचे।
मनोज ने आरोप लगाते हुए बताया कि जितेंद्र की पत्नी नीतू का एक एंबुलेंस चालक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसको लेकर जितेंद्र और पत्नी नीतू में झगड़ा होता था। प्रेम-प्रसंग का विरोध जताने पर दो माह पूर्व भी जितेंद्र को पत्नी नीतू की शिकायत पर मायके पक्ष के लोगों ने तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा था।
जगदीशपुरा थाना पुलिस ने पत्नी नीतू, साले विजय, नेत्रपाल और उनके बेटे राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फरह थाना प्रभारी संजय पांडेय का कहना है कि मृतक की गुमशदगी आगरा के जगदीशपुरा थाने में दर्ज है। शक के दायरे में सलहज का बेटा आ रहा था, इसलिए उसने फोन कर राज खोल दिए।
हत्या के बाद मायके पक्ष ने दर्ज कराई गुमशुदगी, लगवाए थे पोस्टर
हत्या के बाद स्वजन की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करते हुए पत्नी नीतू ने भतीजे राजा को साथ जगदीशपुरा थाने भेजकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद बोदला चौराहे पर जितेंद्र के गुम होने के पोस्टर भी लगाए थे।
पत्नी समेत 11 पर मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंदवीर सिंह ने बताया कि मृतक की मां चंद्रवती की तहरीर पर बहू नीतू, उनकी मां इमरती देवी, पिता मिट्ठनलाल, भाई नेत्रपाल, विजय उनकी पत्नी शशि, सुनीता, रेनू, आकाश, यशोदा, मीना, राजा निवासी बघेल मार्केट सिकंदरा बोदला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
No comments