Recent Posts

Breaking News

बेल्स गिरीं...'हिट विकेट' होने के बावजूद सुनील नरेन नहीं हुए आउट, जानिए क्या कहता है नियम

 

बेल्स गिरीं...'हिट विकेट'  होने के बावजूद सुनील नरेन नहीं हुए आउट, जानिए क्या कहता है नियम


ई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नरेन ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में शानदार पारी खेली.उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 169.23 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में एक विवाद हो गया. 

इस मैच के आठवें ओवर में सुनील नरेन का बल्ला स्टंप पर लगा और बेल्स गिर गई. बावजूद इसके उन्हें हिटविकेट आउट नहीं दिया गया. ये नजारा देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस हैरान रह गए. उन्हें समझ नहीं आया कि अंपायर ने नरेन को आउट क्यों नहीं दिया. नरेन इस मैच में अपना अर्धशतक 6 रन से चूक गए.

सुनील नरेन (Sunil Narine) को जब अंपायर ने आउट नहीं दिया तब, सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कॉमेंट करने लगे.लेकिन ऑन फील्ड अंपायर अभिजीत बेनेगरी और विनोद सेशन अपनी अपनी जगह सही थे. हिटविकेट होने के बावजूद अंपायर का फैसला क्यों सही था.आइए जानते है. आरसीबी के गेंदबाज रसिख सलाम डार ने एक बाउंसर फेंकी. जिसे लेग अंपायर ने वाइड करार दिया. मतलब गेंद डेड बॉल थी. नरेन ने गेंद को अपने सिर के ऊपर से उछलते हुए देखकर उन्होंने उसे जाने दिया. इस दौरान उनका बल्ला नीचे आते समय स्टंप से लगा और बेल्स गिर गईं. टिम डेविड ने अपील की लेकिन इसका अंपायर पर कोई फर्क नहीं पड़ा.

विरोधी टीम के खिलाड़ी की अपील के बावजूद अंपायर पर इसलिए कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) नियम 35.1.1 केके अनुसार, बल्लेबाज को 'हिट विकेट' तभी आउट किया जा सकता है जब वह शॉट मारने की कोशिश कर रहा हो. यहां नरेन का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. गेंद वाइड होने के बावजूद अगर बल्लेबाज ने गेंद को स्मैश करने की कोशिश की होती, तो अंपायर उपर की ओर उंगली उठाकर बल्लेबाज को आउट दे देता.

बल्लेबाज वाइड डिलीवरी पर 'हिट विकेट'आउट दिया जा सकता है. ऐसा तभी संभव है जब बल्लेबाज शॉट खेलने की कोशिश कर रहा हो और उस समय स्टंप पर उसका बल्ला लगे.भले ही वह लीगल डिलीवरी हो या वाइड. अगर बल्लेबाज गेंद पास होने के बाद खेलने का प्रयास नहीं कर रहे हैं (उदाहरण के लिए, शॉट खेलने से संबंधित नहीं होने पर पीछे हटना या संतुलन खोना), तो वे आउट नहीं होंगे.

No comments