मेरठ मर्डर केस में मुस्कान ने खोला अब तक का सबसे बड़ा राज, बताया- पति सौरभ राजपूत को क्यों मारा

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा सामने आया है. इस मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने पुलिस पूछताछ में उस राज से पर्दा उठाया है, जिसके बारे में सब सच जानना चाहते हैं.
इसमें उसने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के पीछे की वजह को स्पष्ट किया है. मुस्कान ने बताया कि उसने अपने पति सौरभ को क्यों मौत के घाट उतारा. साथ ही बताया कि इस पूरी कहानी में उसके बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला का क्या रोल था. चलिए जानते हैं इस बारे में..
मुस्कान ने पुलिस अधिकारी को पूछताछ में बताया कि उसने सौरभ को इसलिए मौत के घाट उतारा, क्योंकि वह अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी, लेकिन सौरभ तलाक देने को तैयार नहीं था और उसकी जिंदगी में बार-बार दखल दे रहा था.
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि साल 2021 में सौरभ के साथ उसका तलाक का मुकदमा शुरू हो गया था. इस दौरान उसकी जिंदगी में साहिल शुक्ला की एंट्री हुई, जिसके साथ वह अपना भविष्य देखने लगी थी. मुस्कान के मुताबिक, तलाक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उसने साहिल के साथ जिंदगी बिताने का मन बना लिया था. पर सौरभ इस रिश्ते में अडंगा बन रहा था और तलाक देने से इनकार कर रहा था. इतना ही नहीं, सौरभ अपने एक खास दोस्त की मदद से मुस्कान की लगातार निगरानी करवाता था, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ता गया.
मुस्कान ने पूछताछ में खुलासा किया कि हत्या वाले दिन यानी 3 मार्च 2025 की रात को सौरभ के साथ उसकी इसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. सौरभ की निगरानी और तलाक न देने की जिद से परेशान मुस्कान ने उसी रात साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर डाली. उसने बताया कि सौरभ उसकी जिंदगी में एक रोड़ा बन गया था, जिसे हटाना उसके लिए जरूरी हो गया था.
मीडिया रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ को पहले नशीली दवा दी, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद दोनों ने चाकू से सौरभ पर कई वार किए और उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने इसे टुकड़ों में काटा और एक नीले ड्रम में सीमेंट के घोल के साथ सील कर दिया. इस क्रूरता ने पूरे मेरठ को हिलाकर रख दिया. हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए और सौरभ के फोन से उसके परिवार को मैसेज भेजकर यह भ्रम बनाए रखा कि वह जिंदा है.
No comments