Home
/
Una
/
बेटी और मां का एक ही व्यक्ति से था संबंध, मां के कहने पर बेटी ने बाप को मार डाला. शव को दफना भी दिया...
बेटी और मां का एक ही व्यक्ति से था संबंध, मां के कहने पर बेटी ने बाप को मार डाला. शव को दफना भी दिया...

भागलपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। दरअसल यहाँ एक मां और उसकी बेटी का एक ही व्यक्ति से चक्कर चल रहा था। वहीँ एक महीने पहले ही महिला और उसके प्रेमी को पति ने गलत अवस्था में देख लिया।
- शव को लगाया ठिकाने
- इलाके वालों ने किए कई खुलासे
शव को लगाया ठिकाने
इस दौरान उन्होंने शव को दफनाकर उस जगह को ईंट रखकर ढक दिया। बताया जा रहा है कि यह वारदात भागलपुर जिले के सन्हौला थाना के बड़ी रमासी गांव की बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद सोमवार को बड़ा बेटा घर आया जिसके चलते दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ। वहीँ इस दौरान पुलिस ने मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों के प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।इलाके वालों ने किए कई खुलासेइस दौरान इलाके वालों ने बताया कि कैलू दास अपनी पत्नी सरिता देवी, बेटी जूली र छोटा बेटा देवनंदन के साथ छोटा सा होटल और किराने की दुकान चलाता था। उन्होंने ये भी बताया कि कैलू का सबसे बड़ा बेटा दयानंद बांका जिले के रजौन में रहकर खलासी का काम करता है। वहीँ फिर उन्होंने जानकारी दी कि, होटल चलाने के दौरान सरिता देवी और बेटी जूली से कई लोगों का मिलना-जुलना था। इसी दौरान पलवा गांव का युवक दिनेश यादव होटल और उसके घर पर आने-जाने लगा। जिसके बाद ये सारा बवाल हुआ है।
बेटी और मां का एक ही व्यक्ति से था संबंध, मां के कहने पर बेटी ने बाप को मार डाला. शव को दफना भी दिया...
Reviewed by Himachal Fast News
on
March 27, 2025
Rating: 5
No comments