दुल्हन ने लड़की के साथ मनाई सुहागरात, सुबह कमरे से बाहर आए दोनों, हालत देख सब हैरान

भोपाल: अक्सर लड़के-लड़कियां अपनी शादी को लेकर बड़े-बड़े सपने सजोते हैं. लड़कियां सोचती हैं मेरा पति ऐसा होगा, वैसा होगा. मगर, कुछ लड़कियां पति के बारे में नहीं बल्कि होने वाली पत्नियों के बारे में सोचती हैं.
वो ख्वाब सजाती हैं कि मेरी होने वाली सजनियां खूबसूरत होगी और लहंगे में माशाल्लाह क्या खूब लगेगी. जी हां, आपको सुनने में शायद अजीब लगे, लेकिन ये सच है. प्यार कब, कैसे और कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. आजकल लड़की-लड़की और लड़के-लड़के में भी प्यार होने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. वैसे आमतौर पर इन रिश्तों का विरोध ही देखा जाता है. मगर, मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अलग मिसाल पेश की गई है. यहां दो लड़कियों ने आपस में शादी की है. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि परिवार वालों ने भी इस शादी को न सिर्फ माना, बल्कि बहू का जोरदार स्वागत भी किया.
गांव दौरिया का चौंकाने वाला मामला
पूरा माजरा नौगांव थाना क्षेत्र के गांव दौरिया का है. यह गांव एक अनूठी प्रेम कहानी का गवाह बना है. यहां दो सहेलियों ने समाज की परंपराओं को तोड़ते हुए अपने प्यार को तवज्जो दी और रिश्ते को शादी कर बदल दिया. यह विवाह इसलिए अनोखा है क्योंकि इसमें दुल्हा तो था ही नहीं, बल्कि दोनों युवतियों के घरवाले मौजूद थे. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवनभर साथ रहने का संकल्प लिया.
ऐसे हुई मुलाकात
नौगांव क्षेत्र की रहने वाली 24 साल की सोनम यादव और मणिपुर की मानसी की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी. शुरुआत में उन्होंने एक दूसरे से काफी बातचीत की. फिर धीरे-धीरे मुलाकातें शुरू हुईं और दोस्ती प्यार में बदल गई.समाज की बंदिशों को नजर अंदाज करते हुए दोनों ने शादी का फैसला किया. सोनम और मानसी ने कोर्ट मैरिज की है.
सोनम यादव हमेशा से लड़कों की तरह रहने की शौकीन थी. इसी बीच, उसकी मुलाकात फेसबुक पर मानसी से हुई, जो मणिपुर की रहने वाली थी. दोनों में प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने कोर्ट जाकर शादी कर ली. अब यह नवविवाहित जोड़ा असम रवाना हो चुका है.
पहले की थी शिकायत
बीते दिनों नौगांव थाने में एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन जब पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी दोनों युवतियां दौरिया गांव पहुंच गईं. पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की, लेकिन जब दोनों ने कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेज दिखाए और आपसी सहमति से शादी करने की बात कही, तो पुलिस ने उनके बयान लेकर उन्हें छोड़ दिया.
No comments