Recent Posts

Breaking News

'वीडियो को लाइक नहीं किया तो थप्पड़ पड़ेंगे!' नन्ही यूट्यूबर का वीडियो वायरल, खुलेआम दे डाली धमकी!

 

'वीडियो को लाइक नहीं किया तो थप्पड़ पड़ेंगे!' नन्ही यूट्यूबर का वीडियो वायरल, खुलेआम दे डाली धमकी!

सोशल मीडिया का भुखार सिर्फ बड़ों को ही नहीं, बच्चों पर भी सर चढ़कर बोल रहा है. इस वजह से आपको कई बच्चे सोशल मीडिया पर वीडियोज बनाते नजर आ जाएंगे. पर कुछ-कुछ इतने क्यूट ढंग से अपनी बात रखते हैं कि उसे देखकर हंसी भी आती है और उनपर प्यार भी आता है.

हाल ही में एक नन्ही यूट्यूबर का वीडियो वायरल (girl threaten subscribers to like video) हो रहा है, जिसमें वो खुलेआम अपने सब्सक्राइबर्स को धमकी दे रही है. उसकी बातें सुनकर लोग भी हंसी नहीं रोक पा रहे.

ट्विटर अकाउंट @HasnaZaruriHai पर अक्सर मजेदार वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक छोटी बच्ची वीडियो बना रही है. इस वीडियो में वो खुद को यूट्यूबर दिखा रही है. इस वजह से वो सीधे अपने सब्सक्राइबर्स से बात कर रही है. पर बात करते-करते वो उन्हें धमकी दे डालती है.


बच्ची ने दी धमकी
बच्ची कहती है- आज देखो पेंट गिर गया है. पर फिर वो अपनी बात से भटक जाती है और दर्शकों को धमकी देने लगती है. वो कहती है- मैं आपको बाद में बताउंगी, पहले बताओ वीडियो को लाइक कर दिया आपने? नहीं किया न, अब थप्पड़ पड़ेगा आपको! क्यों नहीं किया? जब नहीं करोगे तो क्या पड़ेगा, थप्पड़ पड़ेगा! इसके बाद वो धीरे-धीरे कुछ बोलने लगती है. उसका एक्सप्रेशन बहुत प्यारा है.

लोगों ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- ये तो बहुत क्यूट धमकी है, वहीं एक ने कहा- अभी ये हाल है तो बाद में क्या होगा, ये लड़की बड़ी होकर पक्का कांड करेगी. एक ने कहा कि ये शर्म की बात है, बच्चे माता-पिता से सीखते हैं, ये बच्ची मां की नकल कर रही है. एक यूजर ने कहा- वाह, कितनी क्यूट धमकी है!

No comments