Recent Posts

Breaking News

नोएडा में उज्जवल और नीलू श्रीवास्तव इन पोर्न साइट्स के लिए बना रहे थे कंटेंट, मॉडल्स को दी जाती थी ये रकम..

  


Noida Porn Content Gang: नोएडा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 28 मार्च 2025 को Subdigi Ventures Private Limited पर छापेमारी की. इस दौरान पोर्न साइट्स के लिए कंटेंट अपलोड करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ. छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत की गई, जिससे पुलिस को पता चला कि कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव अपने घर से ही एक अडल्ट वेबकैम स्टुडियो चला रहे थे. 

यह कपल साइप्रस स्थित Technius Limited नाम की कंपनी के लिए काम कर रहा था, जो Xhamster और Stripchat जैसी पोर्न साइट्स का संचालन करता है. सामाजिक मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती की जाती थी, जिनका काम लाइव कैम पर अश्लील कंटेंट अपलोड करना था. 

कपल ने बैंक में गलत पर्पस कोड का इस्तेमाल करते हुए विदेशी कंपनियों से पैसा मंगवाया. इसे एडवर्टाइजिंग और मार्केट रिसर्च के भुगतान के रूप में दिखाया गया. जांच में अब तक 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग का खुलासा हुआ है, जिसमें से 75% रकम कपल खुद रखता था और 25% मॉडल्स को दी जाती थी.  ED ने छापेमारी के दौरान स्टूडियो में काम कर रहीं मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए हैं.  साथ ही, बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जा रही है. 


No comments