'उनके बिना हर चीज में कमी.', यूजी चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महवश का नया वीडियो वायरल

हाल ही में भी आरजे का नया वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में क्या है? तो आइए जानते हैं…
आरजे ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, महवश ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आरजे ने इसके कैप्शन में लिखा है कि अपनी बेस्टी को टैग करें, क्योंकि उनके बिना हर चीज में कमी रह जाएगी। वहीं, अगर इस वीडियो की बात करें तो आरजे ने इस वीडियो में कहा कि और फिर ऐसे ही एक दिन तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड की शादी हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि वो लंबे-लंबे कॉल्स थोड़े छोटे हो जाएंगे।
क्या बोलीं आरजे?
आरजे ने कहा कि अब वो तुमसे मिलने के लिए किसी और से इजाजत लेगी, किसी कैफे पर बैठकर बेफ्रिक लंबी बातें थोड़ी छोटी हो जाएगी और घड़ी अब थोड़ी ज्यादा देखी जाएगी। तुम्हारी रिक्शा राइड्स अब तुम अकेले ही कर रहे होगे। उसकी शादी का लहंगा बनाने की जितनी खुशी होगी, वो जाते टाइम कहेगी अरे मिलते रहेंगे।
चहल संग उड़ रही हैं डेटिंग रूमर्स
आरजे ने आगे कहा कि लेकिन तुम ही जानते होंगे कि शायद उतना नहीं मिल पाएंगे। अबकी बार वो तुमसे मिलने आएगी, तो थोड़ी ज्यादा समझदार लगेगी, क्योंकि अपना बचपना वो मां के घर छोड़कर ही चली जाएगी। महवश ने आगे क्या कहा इसके लिए आप उनके वीडियो को देख सकते हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ टाइम से यूजी चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स उड़ रहे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया। हालांकि, इसके पहले जब इस तरह की बात हुई थी, तो आरजे ने इनका खंडन किया था।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments