Recent Posts

Breaking News

कमरे में दिनभर घुसी रहती थी दुल्हन, ननद ने खोला दरवाजा... अंदर का नजारा देख सब रह गए दंग

 

कमरे में दिनभर घुसी रहती थी दुल्हन, ननद ने खोला दरवाजा... अंदर का नजारा देख सब रह गए दंग


Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के राजपुर खामपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल कपिल की पत्नी बबली का शव उनके कमरे में मिला। 

बबली की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी, और शादी के बाद से ही वह तनाव में रहने लगी थी। वह दिन-रात कमरे में बंद रहती थी। बुधवार शाम जब बबली की ननद कमरे में पहुंची, तो उसने बबली का शव देखा और चीख पड़ी।

शव के पास से मिला नोट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शव के पास एक नोट भी मिला, जिसमें बबली ने शेयर बाजार में हुए नुकसान का उल्लेख किया था। नोट में लिखा था कि उसने एक निवेशक से 13 लाख रुपए लेकर शेयर बाजार में निवेश किए थे। उसने 6 लाख रुपए तो वापस कर दिए, लेकिन 7 लाख रुपए का नुकसान हो गया था। निवेशक उस पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था, और इसी कारण वह मानसिक तनाव में थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच जारी बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बागपत के बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के राजपुर खामपुर गांव की है।

शेयर बाजार में काम करती थी बबली और पति को नहीं कोई जानकारी बबली दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली थी और शादी से पहले वह ऑनलाइन शेयर बाजार में निवेश का काम करती थी। परिजनों का कहना है कि बबली ने शादी से पहले एक निवेशक से 13 लाख रुपए लेकर शेयर बाजार में निवेश किए थे। जब निवेशक ने पैसे वापस मांगने का दबाव बनाना शुरू किया और बबली को धमकाने लगा, तो वह तनाव में आ गई। उसने 6 लाख रुपए तो वापस कर दिए, लेकिन 7 लाख रुपए का नुकसान हो गया। बबली की मौत के बाद परिजनों ने बताया कि बबली ने अपने पति कपिल से यह बात छिपाई थी कि वह शेयर बाजार में काम करती थी। कपिल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बबली के शव के पास मिले नोट से यह साफ हो गया कि वह अपने नुकसान और कर्ज को लेकर परेशान थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

No comments