हवस का ऐसा भूत कि जीजा को ही घर से भगा ले गई साली, ईंट भट्ठे पर पकड़ी गई फिर....

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां एक महिला की छोटी बहन को अपने ही जीजा से प्यार हो गया। धीरे-धीरे उनका रिश्ता इस कदर मजबूत हो गया कि दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना एक साथ रहने का फैसला कर लिया।
चार महीने पहले घर छोड़कर भागे
मथुरा के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। वहीं, उसकी छोटी बहन की शादी भी पांच साल पहले हो चुकी थी, और उसे भी दो बच्चे हैं। लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि छोटी बहन का दिल अपनी ही बड़ी बहन के पति पर आ जाएगा। जीजा भी साली के प्यार में पड़ गया, और दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया।
जब परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकारने से इनकार कर दिया, तो दोनों ने चार महीने पहले घर छोड़ने का फैसला किया। वे छिपते-छिपाते मथुरा के पास एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने लगे।
घरवालों का हंगामा
काफी तलाश के बाद जब परिवार को दोनों का ठिकाना पता चला, तो वे उन्हें समझाने पहुंचे। महिला के भाई ने अपनी बहन को वापस घर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। उसने अपने भाई से साफ कह दिया कि अब यह उसकी दीदी के नहीं, बल्कि उसके पति हैं और वह किसी भी हाल में उन्हें छोड़कर नहीं जाएगी।
पुलिस का दखल
इस बात को लेकर महिला के भाई और उसके जीजा के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। मामला बढ़ता देख ईंट भट्ठे के मुनीम ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने तीनों को थाने ले जाकर पूछताछ की।
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महिला किसी भी कीमत पर अपने जीजा से अलग होने को तैयार नहीं थी। वहीं, उसकी बड़ी बहन इस स्थिति से बेहद दुखी थी और लगातार रो रही थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। फिलहाल, मारपीट के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
No comments