जानलेवा कोविशील्ड वैक्सीन जनता को लगवाने का फैसला पीएम मोदी ने लिया, तो जिम्मेदारी किसकी?

उन्होंने लिखा कि क्या वैक्सीन कंपनियों से चंदा लेते समय भाजपा सरकार को ये बात पता थी।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अगर 'हां' तो जनता के जीवन को ख़तरे में क्यों डाला, यदि 'न' तो बिना जांच के इतना घातक फ़ैसला किसने लिया और इसको नज़रअंदाज़ करने के लिए किसने और कितना लिया? देश में अचानक होने वाली मौतों के पीछे की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है। कुछ लोगों इसके पीछे कोविड वैक्सीन को वजह बता रहे हैं।
हालांकि रिसर्च में अचानक होने वाली मौतों के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। रिपोर्ट में ऐसे कई फैक्टर्स की पहचान की गई है जो अचानक होने वाली मौतों के पीछे की वजह बनते हैं। इसमें बताया गया कि कोरोना के दौरान अस्पताल में ज्यादा दिनों तक भर्ती रहने, परिवार में किसी की अचानक मृत्यु, मृत्यु से 48 घंटे पहले अत्यधिक शराब पीना, नशीली दवाओं का उपयोग और मौत से 48 घंटे पहले बहुत ज्यादा शारीरिक गतिविधि (जिम में व्यायाम) शामिल है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
Post Comment
No comments