Recent Posts

Breaking News

Blue Drum Threat News: 'मुंह बंद रखो वरना कटवाकर नीले ड्रम में भरवा दूंगी' आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ाई पत्नी तो इंजीनियर पति को दी धमकी, वीडियो आया सामने

 

Blue Drum Threat News: 'मुंह बंद रखो वरना कटवाकर नीले ड्रम में भरवा दूंगी' आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ाई पत्नी तो इंजीनियर पति को दी धमकी, वीडियो आया सामने


गोंडा: Blue Drum Threat News मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला अभी तक शांत हुआ नहीं कि देशभर से ऐसे अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पत्नियां ने अपने पति को काटकर नीले ड्रम में भर देने की धमकिंयां दे रहीं हैं। 

इस घटना के बाद बाजार में नीले ड्रम की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला अब गोंडा जिले से सामने आया है, जहां पत्नी ने इंजीनियर पति को काटकर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी है।

Blue Drum Threat News मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुशवाहा गोंडा के जल निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। धमेंद्र की शादी माया मौर्य नाम की युवती से हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने 2016 में प्रेम विवाह किया था। वहीं, अब दोनों के रिश्तों में दरार आ गई है। दोनों के विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें माया अपने पति धर्मेद्र को पीटते हुए नजर आ रही है।

धर्मेंद्र कुशवाहा की मानें तो उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्या से प्रेम विवाह किया था। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से तीन चार पहिया वाहन खरीदे और उसकी किश्तें चुकाते रहे। कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2022 में माया के नाम से जमीन खरीदी और मकान निर्माण का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्या को दिया। इस दौरान माया अपने रिश्तेदार के करीब आ गई और कोविड-19 काल में नीरज की पत्नी की मौत के बाद उनके संबंध और प्रगाढ़ हो गए।

Read More: Eid-ul-Fitr Raipur: राजधानी में ईद-उल-फितर की धूम, शहर के 56 स्थानों पर ईद की नमाज के बाद गले मिलकर दी मुबारकबाद

कुशवाह ने दावा किया कि उसने 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। यहां जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई। माया बाद में 25 अगस्त 2024 को नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई। वह 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई। इसके अलावा महिला द्वारा पति को वाइपर से पीटन का वीडियो भी सामने आया है।

कुशवाहा ने इस संबंध में 1 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई। 29 मार्च 2025 को माया ने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी और जब उसने विरोध किया तो उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर मां और बेटे दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने कुशवाह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि इस दौरान माया ने कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी।


No comments