Chhaava Box Office Day 40: छावा ने बदल दिया बॉक्स ऑफिस का गणित, निशाने पर आई सबसे बड़ी हिंदी फिल्म

छावा (Chhaava Collection) अब तक न जाने कितनी ही फिल्मों के सिंगल डे, लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और वर्ल्डवाइड कमाई के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। हालांकि, अब भी छावा शांत नहीं हुई है। पुष्पा 2 का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब इस फिल्म के निशाने पर हिंदी भाषा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म का आ चुकी है। विक्की कौशल की छावा अब कौन सी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ेगी और मंगलवार को 40वें दिन फिल्म के खाते में टोटल कितने करोड़ रुपए आए हैं, चलिए फटाफट आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर:
40वें दिन भी 'छावा' ने की मोटी कमाई
जब सिनेमाघरों में फिल्मों को समय हो जाता है, तो उनकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर अक्सर घट जाती है। हालांकि, छावा के साथ बिल्कुल उल्टा हो रहा है। पहले ऑडियंस को छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी के बारे में जानने का क्रेज था और अब मूवी पर खड़े हुए विवाद ने इस फिल्म का क्रेज लोगों में बढ़ा दिया है। इस कारण ही 40वें दिन भी फिल्म ने करोड़ों में कमाई की।
Photo Credit: Instagram
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 40वें दिन सिंगल डे में हिंदी भाषा में 1.32 करोड़ और तेलुगु में 10 लाख का कलेक्शन किया है। दोनों भाषाओं को मिलाकर फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल नेट कलेक्शन 586.17 करोड़ तक हो चुका है।
गदर 2 के बाद छावा के निशाने पर सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
इंडिया में दमदार कमाई करने वाली छावा का सिक्का वर्ल्डवाइड भी खूब चल है। सुल्तान से लेकर पीके, गदर 2, संजू, पद्मावत, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ने के बाद छावा के निशाने पर अब जो फिल्म आई है, वह बीते साल की सबसे बड़ी हिट हिंदी फ्रेंचाइजी 'स्त्री-2' (Stree 2) है।
Photo Credit: Instagram
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म की सिर्फ वर्ल्डवाइड ही नहीं, बल्कि इंडियन बॉक्स ऑफिस कमाई को रौंदकर भी छावा जल्द ही आगे बढ़ जाएगी। इंडिया में जहां स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए छावा को जहां सिर्फ 40.85 करोड़ चाहिए, वहीं दुनियाभर में श्रद्धा की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए छावा को अब बस 87.08 करोड़ रुपए कमाने है। छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 787.5 करोड़ पहुंच चुका है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments