उनके जवाब से यूपी में सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है। सीएम योगी का जवाब सियासी पंडितों के बीच भी चर्चा का विषय बना गया है।
मैं चुनाव लड़ने की कोशिश नहीं करूंगा
दरअसल राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और सुशासन का मॉडल हमारी पार्टी का था, उसे प्रभावी ढंग से उत्तर प्रदेश में लागू करने के कारण आज जनता का व्यापक आशीर्वाद हमारी पार्टी के साथ है। मैं चुनाव लड़ने की कोशिश नहीं करूंगा। हमारी पार्टी कोशिश करेगी। भाजपा का कोई भी सदस्य सीएम बन सकता है। बता दें कि सीएम योगी इससे पहले भी कह चुके हैं कि उनका क्या है जब इस भार से मुक्ति मिल जाएगी तो वो गोरखपुर चले जायेंगे।
हर जगह होगी खुदाई
संभल से लेकर वाराणसी तक नए मंदिर खोजने की बात पर योगी ने कहा कि हम जितने मंदिर खोज पाएंगे, खोजेंगे। मथुरा मामले के कोर्ट में होने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अदालत का ही कहना मान रहे हैं, वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अब तक संभल में कुल 54 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है। इसके अलावा कुछ और के लिए भी प्रयास जारी हैं। जितना मिलेगा हम सब खोदकर निकालेंगे।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments