Recent Posts

Breaking News

HP News: दियोटसिद्ध में चढ़ी 13 देशों की करंसी, पौंड-डॉलर-दीनार-रियॉल-दिरहम-रिंग्गिट बाबा को अर्पित

 


दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर चैत्र मेलों से गुलजार है। हिमाचल के अलावा पंजाब समेत, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर व दिल्ली आदि राज्यों से जहां बाबा के भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं, वहीं विदेशों में रहने वाले बाबा के भक्त भी लगातार यहां हाजिरी लगा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक अब तक यहां तीन लाख तीन हजार भक्त हाजिरी लगा चुके हैं, जबकि 11 दिनों के चढ़ावे की बात करें तो तीन करोड़ 34 लाख दस हजार के लगभग चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में चढ़ाए जा चुके हैं।

दिलचस्प बात यह है कि इस बार बाबा के दर लगभग 13 देशों की करेंसी चढ़ावे के रूप में यहां चढ़ाई गई है, जिसे बड़सर की केनरा बैंक शाखा में एक्सचेंज करने की सुविधा की गई है। मंदिर न्यास को बकरों की नीलामी से 12 लाख 30 हजार रुपए की आय अबतक हो चुकी है। मंदिर में लगभग 87 ग्राम सोना और 1455 ग्राम चांदी भक्तों द्वारा चढ़ाया जा चुका है। बाबा बालक नाथ मंदिर हमीरपुर में चैत्र मेले 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेंगे। -एचडीएम

विदेशों से अब तक चढ़ाई गई करंसी

दियोटसिद्ध में विदेशों से अब तक चढ़ाई करंसी की बात करें तो इंग्लैंड से 2015 पौंड, यूएसए से 2033 डॉलर, कनाडा से 11076 डॉलर, 1270 यूरो, ऑस्ट्रेलिया से 740 डॉलर, यूएई से 2075 दिरहम, कतर से 29 रियॉल, सउदी अरब से 15 रियॉल, न्यूजीलैंड से 330 डॉलर, ओमान से 3 रियॉल, सिंगापुर से 110 डॉलर, बहरीन से 8 दीनार, कुवैत से एक दीनार और मलेशिया से 90 रिंग्गिट चढ़ावे के रूप में चढ़ाए गए।

चढ़ावे की राशि में इजाफा

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के चेयरमैन व उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह के अनुसार लगभग गत वर्ष की तुलना में इस बार मंदिर में चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे में इजाफा देखा जा रहा है। एक दर्जन विभिन्न देशों की करेंसी भी यहां चढ़ावे के रूप में चढ़ाई गई है। मंदिर में इसके इलावा सोना व चांदी के आभूषण भी भेंट किए गए है। न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तरह की इंतजाम किए गए हैं।

No comments