HP News: हिमाचल में 21 दिन से अस्पताल में भर्ती थी गर्भवती महिला, जब डिलीवरी हुई डॉक्टरों के पैरों तले खिसक गई जमीन

सहयोगी, नेरचौक (मंडी)। हिमाचल (Himachal News) के मंडी जिले में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Shri Lal Bahadur Shastri Medical College Nerchowk) में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया।
तीनों लड़के हुए हैं और स्वस्थ हैं।
महिला के पहले से भी हैं दो बच्चे
बता दें कि महिला के पहले से दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और बेटी हैं। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इससे पहले जुड़वां बच्चे तो कई बार पैदा हुए हैं, लेकिन तीन बच्चों का एक साथ पहली बार जन्म हुआ है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments