Recent Posts

Breaking News

HP News: धर्मशाला में पहली बार हिप रिप्लसमेंट सर्जरी, 62 साल के बुजुर्ग का सफल आपरेशन, 20 साल से बेड पर था मरीज

 


जिला कांगड़ा के दूसरे सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान जोनल अस्पताल धर्मशाला ने पहली बार हिप रिप्लसमेंट यानी कूल्हे का प्रत्यारोपन सर्जरी की गई है। इंदौरा क्षेत्र के 62 वर्षीय बुजुर्ग पिछले 20 वर्षों से दोनों कूल्हे पूरी तरह से खराब होने के चलते पूरी तरह से बेड में ही थे, और बिल्कुल भी चल-फिर नहीं सकते थे, लेकिन धर्मशाला अस्पताल के ऑर्थो विभाग ने खराब हिप में 17 मार्च को जटिल सर्जरी करते हुए कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया है। 

यानी आसान शब्दों में कहा जाए तो पूरी तरह से खराब हो चुके कूल्हे को निकालकर उसमें हिप यंत्र हड्डी के स्थान ऑपरेशन करके प्रत्यारोपित किया गया है। अब एक सप्ताह के आराम के बाद बेड में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति वॉकर के सहारे चलने लगे हैं। अब विभाग की टीम की ओर से दूसरे कूल्हें की रिप्लसमेंट आगामी माह में की जाएगी, जिसके बाद व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होकर चलते लगेंगे।

इतना ही नहीं, आयुष्मान से लाखों का इलाज अस्पताल में नि:शुल्क किया गया है। डाक्टरों द्वारा जांच कर एक्स-रे करवाए जाने पर पर दोनों कूल्हों के पूरी तरह से डैमेज होने का पता चला। इसका ईलाज कूल्हें प्रत्यारोपण मात्र टांडा मेडिकल कालेज, बड़े निजी अस्पतालों व बाहरी राज्यों के स्वास्थ्य संस्थानों में ही संभव था, लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के डाक्टरों ने इस ऑपरेशन को करने की योजना बनाई।

 इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से जरूरी सामग्री भी जुटाई गई। ऑर्थो विभाग के डाक्टरों ने प्रथम बार मरीज के हिप रिप्लेसमेंट करने का ऑपरेशन किया। अस्पताल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. प्रवीण ठाकुर व डा. राहुल उप्पल द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर हिप रिप्लसमेंट की गई। इसमें एनेस्थेसिया टीम में डा. पायल, डा. कनिका, ओटीए अनुप और नर्सिंग स्टाफ ने भी इस जटिल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। 

इस बारे में जोनल अस्पताल धर्मशाला के ऑर्थो विभाग के डा. प्रवीण ठाकुर व डा. राहुल उप्पल ने बताया कि संस्थान में पहली बार हिप रिप्लसमेंट सर्जरी की गई है। जोनल अस्पतराल की एमएस डा. अनुराधा शर्मा ने बताया कि अस्पताल में पहली बार हिप रिप्लेसमेंट की सर्जरी की गई। आगामी समय में सभी प्रकार के आपरेशन किए जाएंगे।

No comments