Recent Posts

Breaking News

HP News: PNG के साथ CNG पर काम शुरू, गाडिय़ों के लिए मिलेगा वैकल्पिक ईंधन, कांगड़ा के पांच शहर शामिल

 


हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं। इसके लिए राज्य के शहरी क्षेत्रों में एलपीजी की जगह पीएनजी और पेट्रोल के साथ सीएनजी मुहैया करवाया जाएगा। योजना से पहाड़ी राज्य में सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाडिय़ों के प्रचलन को बढ़ाया जा रहा है। 

राज्य में बन रहे फोरलेन व अन्य बड़े व व्यस्तम मार्गों पर सीएनजी की सुविधा वाहन मालिकों को देने के बड़े प्लान पर काम चल रहा है, जिससे लोग पेट्रोल पर निर्भर न रहकर वैकल्पिक ईंधन का प्रयोग कर इसे इस्तेमाल में ला सकें। अभी पठानकोट -मंडी फोरलेन पर नूरपुर, शाहपुर और दूसरी तरफ देहरा बडोली में इस दिशा में काम चल रहा है। 

देहरा बडोली और नूरपुर में सीएनजी स्टेशन का काम शुरू हो चुका है, जबकि शाहपुर में सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इससे हिमाचल में लोगों को सीएनजी ईंधन आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की जगह पीएनजी ईंधन मुहैया करवाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए जिला कांगड़ा के पांच शहरों देहरा, ज्वालामुखी, कांगड़ा, पालमपुर और धर्मशाला को चुना गया है। 

इसके अलावा चंबा में भी पीएनजी सप्लाई की सुविधा शुरू की जाएगी। कांगड़ा के देहरा में पाइप लाइन बिछाने का काम जारी हो चुका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोतम सिंह ने बताया कि सीएनजी स्टेशन स्थापित करने की दिशा में काम चल रहा है। मुख्य सडक़ मार्गों के किनारे इसे स्थापित किया जाएगा।

No comments