HP News: हमीरपुर में परीक्षा केंद्र से हटाए सुपरिंटेंडेंट, दो बार पकड़े गए नकल के मामले, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिए निर्देश

हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित एक परीक्षा केंद्र में हाल ही में नकल के दोबारा मामले पकड़े जाने पर परीक्षा केंद्र के सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से हटा दिया है। उनकी जगह पर नए सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट परीक्षा केंद्र में सोमवार को तैनात कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र से हटाए गए सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट शेष परीक्षाओं में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगें।
वहीं एसडीएम हमीरपुर की फ्लाइंग टीम सोमवार को दिन भर संबंधित परीक्षा केंद्र में तीन घंटे तक वहीं बैठी रही, ताकि कोई भी छात्र परीक्षा में नकल न कर सके। बताया जा रहा है कि एसडीएम हमीरपुर को किसी ने शिकायत की थी कि संबंधित परीक्षा केंद्र में छात्रों को नकल करवाई जा रही है।
ऐसे में एसडीएम हमीरपुर की फ्लाइंग टीम ने गत शुक्रवार को जब स्कूल का औचक निरीक्षण किया, तो स्कूल में दो छात्र नकल करते पकड़े गए। संबंधित छात्रों के पास नकल की सामग्री भी पकड़ी गई। इससे पूर्व भी संबंधित परीक्षा केंद्र में तीन छात्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग टीम ने नकल करते पकड़े थे। एसडीएम हमीरपुर ने स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव को संबंधित परीक्षा केंद्र में तैनात सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को हटाने को कहा था।
ऐसे में स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव ने संबंधित स्कूल मुखिया को ई-मेल के जरिए संबंधित सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को तुरंत प्रभाव से शनिवार को हटाने के ऑर्डर जारी किए थे। ऐसे में संबंधित परीक्षा केंद्र में सोमवार को नए सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट तैनात किए गए थे, जबकि हटाए गए सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट बोर्ड की शेष परीक्षाओं में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
वहीं उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर डा. मोहीराम चौहान का कहना है कि जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केंद्र में तैनात सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश संबंधित स्कूल मुखिया को शानिवार दोपहर बाद प्राप्त हुए थे। इसके उपरांत सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को हटाकर उनकी जगह नए सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट परीक्षा केंद्र में तैनात कर दिए गए हैं, ताकि परीक्षा केंद्र में कोई भी छात्र नकल का सहारा न ले सके।
No comments