एक फिल्म ने तोड़ दिया इंदिरा IVF का सपना? जानें आईपीओ से पीछे हटने की पूरी कहानी

देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी क्लीनिक में शुमार इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने शेयर बाजार में लिस्ट होने का इरादा फिलहाल छोड़ दिया है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) में दाखिल अपना आवेदन वापस ले लिए है।
इंदिरा IVF बहुत जोरशोर से अपना आईपीओ लाने की तैयारी में लगी हुई थी, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि कंपनी ने कदम वापस खींच लिए? इसका जवाब एक फिल्म से जुड़ा हुआ है. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं।
इस फिल्म पर आपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड फिल्म 'तुमको मेरी कसम' पर SEBI द्वारा आपत्ति जताई गई है, क्योंकि यह कंपनी के फाउंडर के जीवन पर आधारित है। सेबी का मानना है कि यह फिल्म कथित तौर पर इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड का प्रचार करती है। इसके बाद ही कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) वापस ले लिया है।
19 मार्च को खींचे कदम
बताया जा रहा है कि फिल्म के रिलीज के बाद इसके जरिये इंदिरा आईवीएफ के अनुचित प्रचार को लेकर सेबी के पास शिकायत पहुंची थी। जिसके मद्देनजर कंपनी ने आईपीओ लाने का इरादा फिलहाल छोड़ दिया है। सेबी के अपडेट के अनुसार, 2011 में उदयपुर में स्थापित इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने 19 मार्च को मसौदा प्रस्ताव दस्तावेज वापस ले लिया। कंपनी ने पिछले महीने ही आईपीओ के लिए आवेदन किया था।
क्या है फिल्म में?
विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 'तुमको मेरी कसम' इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है, जिन्हें देश में प्रजनन क्लीनिकों की लीडिंग चेन स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है। अनुपम खेर, अदा शर्मा, इश्वाक सिंह और ईशा देओल फिल्म के मुख्य कलाकार हैं। खेर ने डॉ. अजय मुर्डिया की भूमिका निभाई है। कंपनी के अन्य संस्थापक क्षितिज मुर्डिया और नितिज मुर्डिया हैं। इस कंपनी का देश भर में 150 से अधिक केंद्रों का नेटवर्क है। यह प्रजनन संबंधी परामर्श और उपचार प्रदान करती है।
ऐसी है आर्थिक सेहत
वित्त वर्ष 2024 में इंदिरा आईवीएफ ने 183 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 266 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कहना है कि उसने कई कारणों से आईपीओ लाने की प्रक्रिया को रोकने का निर्णय लिया है। जुलाई 2023 में, BPEA EQT ने TA एसोसिएट्स से इंदिरा IVF में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल कर ली थी। बता दें कि पिछले काफी समय से इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड आईपीओ की तैयारी में जुटी थी।
No comments