Kathua Encounter: ऑपरेशन 'सफियान' में J&K पुलिस के DCP समेत कई जवान शहीद, इंडियन आर्मी ने की पुष्टि

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना की ओर से एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के कुछ जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई है।
बता दें कि, बुधवार 26 मार्च से भारतीय सेना और J&K पुलिस की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की हुई है। यहां राजबाग के घटी जुठाना इलाके के जखोले गांव के पास करीब 9 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी पर ये अभियान चलाया गया है।
Kathua Encounter में तीन आतंकी ढे़र, सर्च ऑपरेशन जारी
इंडियन आर्मी की राइजिंग स्टार कोर ने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कठुआ में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान 'सफियान' में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कुछ जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस ऑपरेशन में SOG, सेना, BSF और CRPF की जॉइंट टीम ने तीन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जंगली इलाके में दिन भर चली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। इस एनकाउंटर के दौरान डीएसपी समेत सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया।
Kathua Encounter: पांच दिन से चल रहा सर्च ऑपरेशन
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कठुआ के आस-पास जंगली इलाके में 5 दिन से आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीते रविवार को सान्याल के जंगलों में कम से कम पांच आतंकियों के छुपे होने की आशंका थी इस दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद वे भागने में सफल रहे।
इससे पहले 23 मार्च को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया था। उस दिन आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को पकड़ लिया था हालांकि मौका मिलने पर वो तीनों आतंकियों के चंगुल से भाग निकले थे। इस दौरान बच्ची की मामूली चोटें आई थीं। उन्होंने ही आतंकियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को दी थी।
Kathua Encounter: इलाके में अभी भी आतंकियों के छुपे होने की आशंका
गुरुवार, 27 मार्च की सुबह पुलिस ने उन्हें फिर से जुथाना के जंगलों में घेर लिया इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने कई लोगों से पूछताछ भी की। राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास ये मुठभेड़ हुई जिसमें करीब आधा दर्जन आतंकवादियों के शामिल होने की आशंका है। इलाके में अभी भी आतंकवादियों के होने की आशंका है। एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों के शव को अभी तक बरामद नहीं किए जा सका है।
No comments