Home
/
Una
/
सिंगर Neha Kakkar की खुली पोल, ऑर्गनाइजर्स ने दिखाए बिल्स, बोले: होटल में पी रही थी सिगरेट
सिंगर Neha Kakkar की खुली पोल, ऑर्गनाइजर्स ने दिखाए बिल्स, बोले: होटल में पी रही थी सिगरेट

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें, सिंगर नेहा कक्कड़ का हाल ही में मेलबर्न में कॉन्सर्ट हुआ था, जिस दौरान सिंगर कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंची।
ऑर्गनाइजर्स ने पेश किए सबूत
बीट्स प्रोडक्शन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वे नेहा के आरोपों का जवाब सबूतों के साथ देंगे। इसके साथ ही ऑर्गनाइजर्स ने अब होटल के कमरों से लेकर खाने तक बिल्स के शेयर किए हैं। इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें नेहा को होटल से आराम से निकलते हुए दिखाया गया है, जहां वह पहले फैंस से मिलती हैं और फिर बाहर खड़ी गाड़ी में बैठती नजर आती हैं। इस वीडियो से ऑर्गनाइजर्स ने यह साबित करने की कोशिश की है कि नेहा को ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा दी गई थी।होटल में की स्मोकिंग
बीट्स प्रोडक्शन ने यह भी दावा किया कि सिडनी, मेलबर्न और पर्थ के क्राउन टावर्स होटलों ने नेहा और उनकी टीम पर बैन लगा दिया है। ऑर्गनाइजर्स के मुताबिक, सिंगर और उनकी टीम ने उन कमरों में धूम्रपान किया, जहां स्मोकिंग की अनुमति नहीं थी। इस संबंध में होटल का चालान भी जारी किया गया, जिसे ऑर्गनाइजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, "क्राउन टावर्स सिडनी से संपर्क कर पता करें कि होटल में किसने धूम्रपान किया।"फैंस हुए नाराज
जैसे ही ये वीडियो और सबूत सामने आए, सोशल मीडिया पर फैंस ने नेहा कक्कड़ को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। पहले जहां फैंस को लग रहा था कि सारी गलती ऑर्गनाइजर्स की है, अब एक बार फिर नेहा कक्कड़ और उनकी टीम पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि सिंगर की ओर से सबूतों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है। अब देखा ये होगा कि क्या इस विवाद का असर नेहा कक्कड़ के ऑस्ट्रेलिया टूर पर पड़ता है या नहीं।
सिंगर Neha Kakkar की खुली पोल, ऑर्गनाइजर्स ने दिखाए बिल्स, बोले: होटल में पी रही थी सिगरेट
Reviewed by Himachal Fast News
on
March 29, 2025
Rating: 5
No comments