पत्नी छाती पर बैठकर लहू पीने की कोशश करती है...मेरठ में PAC के जवान ने जो बताया उसने सबको चौंकाया..
Meerut News: यूपी पीएसी के एक जवान का नोटिस का जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसकी वजह है जवान का अजीबो-गरीब तर्क! जवान ने देर से ड्यूटी पर पहुंचने के लिए जो सफाई दी, उसने सभी को हैरान कर दिया. उसने लिखा कि पत्नी से विवाद चल रहा है, वह सपने में आती है, उसकी छाती पर बैठकर लहू पीने का प्रयास करती है. इस डर से वह सो नहीं पाता और समय पर नहीं पहुंच पाता. 44वीं वाहिनी पीएसी के प्रभारी दलनायक ने लगातार लापरवाही को लेकर जवान को नोटिस भेजा था, जिस पर उसने यह चौंकाने वाला जवाब दिया. अब यह लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों PAC के एक जवान का जवाब जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने ड्यूटी पर देर से पहुंचने की चौंकाने वाली वजह बताई है. दरअसल, 44वीं वाहिनी पीएसी के दलनायक मधु सूदन शर्मा ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें जवान से 16 फरवरी 2025 को ब्रीफिंग में देरी से पहुंचने, सेविंग न करने और अनुशासनहीनता को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था.
जवान ने दिया चौंकाने वाला जवाब
पीएसी जवान ने जवाब में लिखा कि वह ठीक से सो नहीं पाता क्योंकि उसकी पत्नी सपने में आती है और उसकी छाती पर बैठकर खून पीने की कोशिश करती है. इस डर से वह पूरी रात सो नहीं पाता, जिससे वह ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंच सका. उसने यह भी बताया कि वह डिप्रेशन और चिड़चिड़ापन की दवा ले रहा है और उसकी मां भी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. जवान ने अपनी मानसिक स्थिति को बेहद खराब बताते हुए लिखा कि उसकी जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है. जवान ने लिखा, "महोदय से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है की प्रार्थी को भगवान की शरण तक पहुंचने का रास्ता बताने की कृपा करें, जिससे प्रार्थी अपने सारे दुख से मुक्ति पा सके. महोदय की अति कृपा होगी."
PAC कमांडेंट का बयान
इस मामले में 44वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट सत्येंद्र पटेल ने बताया कि 'चिट्ठी वायरल हुई है, जिसकी जांच की जा रही है. कौन स्टाफ है, उसकी क्या समस्या है...पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. अगर किसी व्यक्ति को कोई आवश्यकता है काउंसलिंग की तो कराई जाएगी. अगर किसी को विभागीय सहायता की जरूरत है, तो उसके लिए भी प्रोसेस किया जाएगा."
No comments