Rekha Gupta: जिसके लिए बजट में किया बड़ा ऐलान उसी ने रोक लिया रास्ता, ओवरब्रिज पर घिरीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता- VIDEO

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के काफिले को राष्ट्रीय राजधानी के हैदरपुर फ्लाईओवर पर अचानक रुकना पड़ा। सड़क पर 4-5 आवारा पशुओं के आ जाने से काफिले की गाड़ियों के पहिए थम गए।
इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता गाड़ी से उतरीं और अधिकारियों को पशुओं को सड़क पर आने से रोकने के उपाय लागू करने के निर्देश दिए।
सीएम का काफिला करीब 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुका रहा। ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सीएम रेखा गुप्ता आज यानी बुधवार को मेट्रो पिलरों का निरीक्षण करने निकली थीं।
बजट में किया था ये ऐलान
एक दिन पहले अपना पहला बजट पेश करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इस समस्या पर चिंता जताई थी और उपायों की भी घोषणा की थी। उन्होंने इसके लिए एक आधुनिक गौशाला बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घुमन खेड़ा में आधुनिक गौशाला बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में और नई गौशालाएँ बनाने और सड़कों से मवेशियों को हटाने का वादा किया है।
पोस्टर होर्डिंग हटाने के निर्देश
दिल्ली को स्वच्छ बनाने की योजना इस दौरान उन्होंने मेट्रो पिलरों पर लगे पोस्टर और होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए। मेट्रो पिलरों पर लगे पोस्टर और होर्डिंग पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली को साफ सुथरा बनाना है। उन्होंने कहा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर किसी अन्य व्यक्ति को नहीं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि दिल्ली को गंदा न करें।
इस दौरान उन्होंने वहां हाल ही में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम ने आने वाले समय में बनने वाली सड़कों और नए नालों के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी स्थानीय लोगों और बुजुर्गों के हाथों कराया। रेखा गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने सीएम के इस कदम की सराहना की।
16 मार्च को किया था यमुना का निरीक्षण
इससे पहले 16 मार्च को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बारापुला ब्रिज पर यमुना नदी की ओर जाने वाले बारापुला नाले का निरीक्षण किया था। उन्होंने सुनहरी पुल नाले पर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की।
बारापुला नाले का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से कहा कि ये वो नाले हैं, जिन्हें पिछली सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। दिल्ली में हर बारिश में पानी भरता रहता है, क्योंकि जब बड़े नालों की सफाई नहीं होती है, तो उनमें पानी ले जाने की क्षमता नहीं रहती। नतीजतन, पानी वापस छोटे नालों में आ जाता है, जिससे जगह-जगह पानी जमा हो जाता है। एजेंसियों के बीच यह स्पष्टता नहीं थी कि कौन सी एजेंसी नालों की सफाई करेगी।
इससे पहले 6 मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार गांव के वार्ड नंबर 55 में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। उन्होंने स्कूल में पीने के पानी की सुविधा से लेकर कक्षाओं तक का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें कई खामियां नजर आईं।
इस पर उन्होंने तुरंत मौके पर मौजूद स्कूल प्रिंसिपल से कहा, ऐसी उम्मीद नहीं थी। आप मान लीजिए कि यहां कुछ गलत हो रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रिंसिपल से कहा था कि यहां पीने का पानी नहीं आ रहा है। हम क्या करें? बताइए, इसे दूर कर दीजिए। इसके बाद प्रिंसिपल ने कहा था, मैडम आज ठीक हो जाएगा।
No comments