Romance Live video: सोशल मीडिया पर लाइव आकर बनाते थे संबंध, पोर्न साइट पर अश्लील वीडियो बेचकर कमा लिए 22 करोड़ रुपए, ऐसे हुआ खुलासा.

नई दिल्ली: Couple Romance Live video प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोएडा में रहने वाले एक दंपती के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की, जिन पर अपने आवास पर वेबकैम के जरिए मॉडलों के 'एडल्ट वीडियो' शूट करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय पोर्न साइटों के लिए जानी जाने वाली साइप्रस की एक कंपनी को बेचने का आरोप है।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Couple Romance Live video संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने 'सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड' और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ जांच के सिलसिले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान आठ लाख रुपये नकद जब्त किए। संघीय जांच एजेंसी ने इन वीडियो में दिखे कुछ मॉडलों के बयान भी दर्ज किए। ये वीडियो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान पाए गए थे। उन्होंने बताया कि जांच 'सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड' नामक कंपनी के खिलाफ की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी के मालिक नोएडा में रहने वाले पति-पत्नी हैं, जो कथित तौर पर साइप्रस में स्थित एक कंपनी 'टेक्नियस लिमिटेड' के लिए अपने घर से एक वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे। उन्होंने बताया कि 'टेक्नियस लिमिटेड' 'एक्सहैम्सटर' और 'स्ट्रिपचैट' जैसी 'एडल्ड वेबसाइटों' का संचालन करती है।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि अब तक कंपनी और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये का पता लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि पति-पत्नी आय का 75 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रख लेते थे तथा शेष राशि मॉडलों को दे देते थे, जिन्हें दंपती ने सोशल मीडिया मंच पर विज्ञापन देकर भर्ती किया था।
No comments