Recent Posts

Breaking News

चलती ट्रेन में की चेन पुलिंग, उतरने ही RPF ने पकड़ा, खुशी-खुशी दी पेनाल्‍टी, बोला-अब भी फायदे में, वजह जान हुए हैरान

 

चलती ट्रेन में की चेन पुलिंग, उतरने ही RPF ने पकड़ा, खुशी-खुशी दी पेनाल्‍टी, बोला-अब भी फायदे में, वजह जान हुए हैरान


झांसी. झांसी डिवीजन से गुजर रही ट्रेन में एक गांव के पास अचानक चेन पुलिंग हो गयी. ट्रेन रुकते ही आरपीएफ के जवान और रेलवे कर्मी चेन पुलिंग वाले कोच में पहुंचे. एक यात्री परिवार के साथ सामान लेकर नीचे उतरा था. 

आरपीएफ जवानों ने झट से उसे पकड़ लिया. यात्री बोला, कितने पेनाल्‍टी चुकानी होगी. झट से पेनाल्‍टी चुकाई. आसपास खड़े यात्रियों ने उससे पूछा कि पेनाल्‍टी देने के बाद खुश हो, वो बोला अब भी हम फायदे में हैं. वजह जानकर लोग हैरान रह गए.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे, झांसी डिवीजन द्वारा ट्रेनों में अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. चेन पुलिंग की यह अवैध गतिविधि ट्रेनों के ऑपरेशन में बाधा डालती हैं और यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती है. इसे रोकने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

डिवीजन में 6.64 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

झांसी डिवीजन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में फरवरी माह तक 1616 चेन पुलिंग के मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 1617 लोगों को गिरफ्तार किया गया और कुल 6.64 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह कार्रवाई सुनिश्चित करती है कि ट्रेनें समय पर चलें और यात्रियों को अनावश्यक असुविधा का सामना न करना पड़े.

इसलिए झट से चुकाई पेनाल्‍टी

झांसी डिवीजन में के एक गांव के पास से गुजर रही ट्रेन में चेन पुलिंग करने वाले यात्री को पकड़ा गया तो उसने बताया कि उसका गांव करीब है. अगले स्‍टेशन में जहां पर ट्रेन रुकती वहां से वापस गांव आने में समय और पैसा दोनों अधिक लगता. इसलिए चेन पुलिंग कर दी. इसलिए खुशी खुशी पेनाल्‍टी दे दी.

प्रमुख स्टेशनों के आंकड़ों

. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर 338 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 338 यात्रियों की गिरफ्तारी हुई और 1,20,518 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
. ग्वालियर स्टेशन पर 620 मामलों में सभी 620 यात्रियों को गिरफ्तार कर 2,16,980/- रुपये का जुर्माना लगाया गया.
.बाँदा स्टेशन से जुड़े 56 मामलों में 57 यात्रियों की गिरफ्तारी हुई और 43115/- रुपये की वसूली की गई.
उरई स्टेशन से जुड़े 43 मामले सामने आए, जहां 43 यात्रियों को गिरफ्तार कर 6650 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

No comments