बिहार में फर्जी SC-ST केस कराने वालों की अब खैर नहीं! DGP ने बताया क्या होगा सख्त एक्शन

उन्होंने यह बात पुलिस मुख्यालय, सरदार पटेल भवन में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान कही.
SC-ST थानों की संख्या में बिहार सबसे आगे
डीजीपी ने बताया कि बिहार SC-ST थानों की संख्या के मामले में देश में सबसे आगे है. पूरे भारत में कुल 140 विशेष थाने हैं, जिनमें से 40 बिहार में हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इन थानों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. साथ ही, अब जनरल थानों में भी SC-ST मामलों की एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है.
मुआवजे का भुगतान 24 घंटे में
डीजीपी ने कहा कि राज्य में SC-ST अधिनियम के तहत मामलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पहले हर साल करीब 3,000 मामले दर्ज होते थे, लेकिन अब यह संख्या 7,000 तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 5-7 वर्षों में इन मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है.
उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों को मुआवजा 24 घंटे के भीतर दिया जा रहा है. जिससे बिहार इस अधिनियम के क्रियान्वयन में देश का अग्रणी राज्य बन गया है. उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और फर्जी मामलों की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments