UP ऐसे लोगों का उपचार अच्छे से करता है...औरंगजेब विवाद पर CM योगी ने अबू आजमी का बिना नाम लिए बोला करारा हमला ..
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बिना नाम लिए अबू आजमी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में एक नेता है, जो औरंगजेब (मुगल शासक) को अपना आदर्श मानता है. अगर उनमें हिम्मत है तो उसे पार्टी से बाहर निकालकर दिखाएं. वहीं, सीएम योगी ने हमला करते हुए यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी अब डॉ. लोहिया के सिद्धांतों से भटक चुकी है और पार्टी के लोग औरंगजेब को अपना आदर्श मानने लगे हैं.
'अगर समाजवादी पार्टी में साहस है तो नेता को बाहर करें'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी से सवाल किया कि अगर वे आरोपों को गलत मानते हैं तो उस नेता को पार्टी से निकाल दें या फिर उसे यहां बुलाएं, क्योंकि उत्तर प्रदेश ऐसे लोगों से निपटना अच्छे से जानता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब डॉ. लोहिया के सिद्धांतों से भटक चुकी है. आज वे औरंगजेब को अपना आदर्श मानने लगे हैं.
'औरंगजेब के पिता ने भी उसे श्राप दिया था'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरंगजेब के पिता शाहजहां ने खुद लिखा था कि भगवान किसी को ऐसा बेटा न दे. उन्होंने समाजवादी पार्टी को शाहजहां की जीवनी पढ़ने की सलाह दी.
'औरंगजेब ने भारत की आस्था पर किया था हमला'
मुख्यमंत्री ने औरंगजेब को लेकर कहा कि उसका इरादा भारत को इस्लामीकरण करने का था. कोई भी सभ्य व्यक्ति अपने बच्चे का नाम औरंगजेब नहीं रखता. उन्होंने औरंगजेब के क्रूर शासन की याद दिलाते हुए कहा कि उसने अपने पिता को आगरा के किले में कैद कर दिया था और हर बूंद पानी के लिए तरसा दिया था. उन्होंने कहा, "जिनका आचरण औरंगजेब की तरह होगा, उनकी भावनाएं भी औरंगजेब जैसी ही होंगी."
क्या है मामला?
आपको बता दें कि औरंगजेब को लेकर ये सारा विवाद छावा फिल्म से शुरू हुआ. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में दिखाया गया है कि औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिन तक भयानक यातनाएं देने के बाद उनकी क्रूरता से हत्या कर दी थी और उनकी पत्नी और बेटे को बंधक बना लिया था. छत्रपति संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे.
क्या कहा था अबू आजमी ने?
सपा नेता अबू आजमी ने कहा था कि 'मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता. उस दौर में सत्ता संघर्ष राजनीतिक थे, धार्मिक नहीं. औरंगजेब की सेना में कई हिंदू थे, जैसे छत्रपति शिवाजी की सेना में कई मुस्लिम थे. औरंगजेब एक क्रूर शासक नहीं था और उसने कई मंदिरों का निर्माण कराया था. जो लोग ये दावा करते हैं कि छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच हिंदू और मुसलमान की लड़ाई थी, वो लोग झूठ बोल रहे हैं.' इस बयान पर विवाद बढ़ा तो अबू आजमी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आजमी की विधानसभा की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है.
No comments