Recent Posts

Breaking News

UPI: डेबिट कार्ड के बिना भी सेट हो जाएगा UPI PIN, 90% लोग है इस तरीके से अंजान, बस दो मिनट में होता है काम....

   

बिना डेबिट कार्ड के भी सेट हो जाएगा UPI PIN, 90% लोग है इस तरीके से अंजान, बस दो मिनट में होता है काम


UPI यानी Unified Payments Interface का चलन पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है. यह पेमेंट प्रोसेस को काफी आसान बना देता है. खासतौर पर ट्रांजैक्शन की दुनिया में UPI ने क्रांति ला दी है.

अब पेमेंट करने के लिए केवल आपका मोबाइल फोन की काफी है. आप UPI का इस्तेमाल किसी को पैसे भेजने से लेकर सब्जी खरीदने तक के लिए कर सकते हैं.

UPI से कुछ सेकंड्स में ही ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है. इसके लिए बस एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या UPI ID चाहिए. हर UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक चार या छह अंकों का UPI PIN डालना होता है. इससे वेरिफाई किया जाता है कि पेमेंट सही यूजर कर रहा है. परंपरागत रूप से ये PIN डेबिट कार्ड से सेट किया जाता था, लेकिन अब एक और ऑप्शन है-Aadhaar कार्ड.

काफी लोगों को इस बारे में नहीं पता होता है. आपको बता दें कि UPI PIN सेट करने के लिए केवल पहले जहां डेबिट कार्ड जरूरी था. वहीं अब बिना डेबिट कार्ड के भी UPI PIN सेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. आइए आपको बिना डेबिट कार्ड के UPI PIN सेट करने का तरीका बताते हैं.

इन चीजों का होना जरूरी

Aadhaar से UPI PIN सेट करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए. इसके लिए आपका फोन नंबर आपके Aadhaar नंबर से लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड होना चाहिए. अगर ये हैं तो आप आसानी से UPI PIN सेट कर सकते हैं.

बिना डेबिट कार्ड के ऐसे करें UPI PIN सेट

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने UPI ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स डालना होगा. फिर आपको UPI PIN सेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. फिर आधार के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. वेरिफिकेशन के लिए अपने Aadhaar नंबर के पहले छह अंक डालें.

फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करना होगा. अब आपको UPI PIN क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा. नया PIN सेट करें, OTP दोबारा डालें और अपने UPI PIN को कन्फर्म करें. आपको बता दें कि यह प्रोसेस ज्यादातर UPI ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm पर काम करता है. हालांकि, ऐप के हिसाब से स्टेप्स थोड़े अलग हो सकते हैं.

No comments