सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां लोग बिना संकोच किए, किसी से कुछ भी कह देते हैं. ये भी नहीं पता चलता कि अकाउंट के पीछे का असली चेहरा कौन है. ऐसे में कई बार यूजर्स दूसरों को परेशान भी करने लगते हैं.
हाल ही में एक युवती को एक अंजान शख्स ने भी ऐसे ही परेशान किया. उस आदमी ने खुद को पीसीएस अधिकारी (PCS officer propose girl online) बताते हुए लड़की को खुलेआम प्रपोज कर दिया. इसके बाद लड़की ने जो बोला, वो सुनकर लोग उस आदमी के साथ-साथ लड़की को भी ट्रोल करने लगे.
काजल (@kajalll_09_) नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अंजान लोगों के सवाल लेती हैं और उसे शेयर करते हुए अपने रिएक्शन वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में काजल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक आदमी ने उन्हें खुलेआम प्रपोज कर दिया. शख्स ने कहा- "क्या मेरे साथ रिलेशनशिप में आओगी? पीसीएस ऑफिसर हूं, बतौर बीडीओ अभी ट्रेनिंग में हूं!"
Video Viral: खूबसूरत लड़की को देख BDO साहब का मचला दिल, खुलेआम किया प्रपोज, लड़की बोली- 'अभी तो मजे लेने की उम्र है'
Reviewed by Himachal Fast News
on
March 28, 2025
Rating: 5
No comments