Video Viral: नोटों से भरा बैग लेकर थाने पहुंचा टेंपो चालक, पुलिस अफसर भी हैरान; इनाम में मिले हजारों रुपये..

कारोबारियों ने खुश होकर चालक को 21 हजार रुपये इनाम दिए हैं।
बस अड्डे तक आए थे व्यापारी
ललितपुर के मडावरा निवासी दिवाकर का पुरानी गाड़ी खरीदने बेचने का काम है। बृहस्पतिवार को दिवाकर अपने साथी राजू, सौरभ और अरविंद के साथ गाजियाबाद वाहन खरीदने आए थे। बृहस्पतिवार दोपहर चारों गोविंदपुरम से टेंपो में सवार होकर पुराने बस अड्डे तक आए।
नोटों से भरा था बैग
कारोबारियों के पास आठ लाख 23 हजार रुपये से भरा बैग भी था, लेकिन टेंपो से उतरते हुए बैग भूल गए। पीड़ितों को कुछ देर बाद बैग टेंपो में ही छुटने का एहसास हो गया था, लेकिन तब तक टेंपो लेकर चालक चला गया था।
पूरा नंबर नहीं हो पाया था ट्रेस
वहीं, पीड़ितों द्वारा काफी तलाश करने पर भी टेंपो नहीं मिला तो उन्होंने रात में सिहानी गेट पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर टेंपो तलाशने का प्रयास किया, लेकिन पूरा नंबर ट्रेस नहीं हो पाया। इसी बीच टेंपो चालक इंदरगढ़ी निवासी रवि कुमार टेंपो लेकर घर पहुंच गया।
बैग खोलकर देखा तो उड़ गए थे होश
रवि को बैग टेंपो में पीछे रखा दिखा। घर ले जाकर जब बैग खोला तो टेंपो चालक के होश उड़ गए। बैग में आठ लाख रुपये रखे थे। बताया गया कि टेंपो चालक को रातभर नींद नहीं आई। इसके बाद शुक्रवार सुबह चालक खुद बैग लेकर थाने पहुंच गया।
टेंपो चालक को मिला 21 हजार रुपये इनाम
पुलिस ने टेंपो चालक के आने के बाद व्यापारियों को सूचना देकर थाने बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में चालक ने व्यापारियों को उनके रुपये लौटा दिए। वहीं, व्यापारियों ने खुश होकर चालक को 21 हजार रुपये इनाम में दिए।
टेंपो चालक रवि ने ईमानदारी दिखाते हुए बड़ी धनराशि वापस की है। पीड़ितों को उनके रुपये वापस मिल गए हैं। - पूनम मिश्रा, एसीपी नंदग्राम
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments