Recent Posts

Breaking News

Video: 'मेरी मम्मी गंदी हरकत कर रही हैं, पकड़ लो इन्हें', बच्चे ने किया इमरजेंसी पर फोन, घर पहुंची पुलिस हुई दंग!..

  

'मेरी मम्मी गंदी हरकत कर रही हैं, पकड़ लो इन्हें', बच्चे ने किया इमरजेंसी पर फोन, घर पहुंची पुलिस हुई दंग!

च्चे तो बच्चे होते हैं, उन्हें हर चीज़ मज़ाक ही लगती है, भले ही वो कितनी भी सीरियस हो. उन्हें तो अपनी समस्याएं ही सबसे बड़ी लगती हैं, जिसके लिए वो कुछ भी कर जाते हैं. कुछ ऐसा ही किया एक छोटे से बच्चे ने, जिसे अपनी मां की हरकत नागवार गुजरी और उसने उन्हें जेल भिजवाने की तैयारी कर डाली.

सोशल मीडिया पर ये घटना इस वक्त छाई हुई है.

बच्चों का बचपना अगर मां-बाप के लिए मुसीबत बन जाए, तो हालात अजीबोगरीब हो जाते हैं. ऐसा ही हुआ अमेरिका में, जब एक 4 साल के बच्चे ने मां की शिकायत करने के लिए पुलिस को फोन को कर दिया. इमरजेंसी नंबर पर फोन करके बच्चे ने जो कहा, वो सुनकर पुलिस भागी-दौड़ी उसके घर पहुंच गई.

आप मेरी मां को पकड़ लोग, ये गंदी है
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना घटना अमेरिका के विस्कॉन्सिन की है. यहां पर 4 मार्च को पुलिस अधिकारी गार्डिनियर और ओस्टरगार्ड को 911 पर एक कॉल आया. कॉल पर आवाज़ एक चार साल के बच्चे की थी. उसने गुस्से में बताया कि मेरी मां बुरी हरकतें कर रही हैं. उन्हें जेल भेज दीजिए. पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस की और बच्चे के घर पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने जो देखा, वो बिल्कुल ही अलग नज़ारा था.

मां ने खा ली थी आइसक्रीम
पुलिस ने फोन पर ही मां से पूछा था कि मामला क्या है, जिस पर उसने बताया था कि उन्होंने आइसक्रीम खा ली थी. हालांकि अधिकारी मौके पर सिर्फ इसलिए पहुंचे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मामला आइसक्रीम खाने से ही जुड़ा है या कुछ और. पहले तो बच्चा नाराज़ था क्यों मां ने आइसक्रीम खाई थी लेकिन बाद में उसने कहा कि वो नहीं चाहता कि मां इसके लिए जेल जाए. इसके दो दिन बाद पुलिस दोबारा आई और उसे आइसक्रीम देकर सरप्राइज़ किया.

No comments