ऐसा लगा मानो भगवान मिल गए... बीच मैदान कोहली के कदमों में गिरा फैन, विराट ने झुककर उठाया और लगाया गले; VIDEO वायरल

Fan Touches Virat Kohli Feet in KKR vs RCB Match: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का धमाकेदार आगाज हुआ। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन को चारों खाने चित्त कर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की।
9 महीने बाद टी20 मैच खेलने उतरे विराट कोहली ने एक बार फिर बता दिया कि उन्होंने भले ही T20I से संन्यास ले लिया है, लेकिन इस फॉर्मेट में वो अभी भी किंग हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली और RCB को जीत दिलाकर ही सांस ली। मुकाबले के दौरान एक खास लम्हा देखने को मिला जब किंग कोहली का एक जबरा फैन बीच मैदान में आकर उनके पैरों में गिर गया।
विराट कोहली के कदमों में गिरा फैन
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि RCB की बैटिंग पारी के दौरान एक युवा फैन ईडन गार्डन में मौजूद सुरक्षा घेरों को तोड़कर विराट कोहली के पास पहुंच गया। सुरक्षाकर्मी उसके पीछे भागे जरूर, लेकिन प्रशंसक ने हिम्मत नहीं हारी और सीधा कोहली के पैरों में जाकर गिर गया।
विराट कोहली के कदमों में गिरकर आशीर्वाद लेने के बाद उस फैन की आंखों में अलग चमक थी। ऐसा लगा मानो उसने भगवान से मिल लिया हो और उसका सपना पूरा हो गया हो। आरसीबी के स्टार खिलाड़ी भी दिल जीतने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने युवा फैन को झुककर उठाया और फिर गले से लगा लिया। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि विराट कोहली सेक्युरिटी गार्ड्स से कह रहे हैं कि इसे कुछ मत करना। KKR बनाम RCB मैच का ये लम्हा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
IPL 2025 में RCB की धमाकेदार शुरुआत
आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में RCB ने शानदार खेल दिखाते हुए डिफेंडिंग चैंपियन KKR को उसी के घर में 7 विकेट से हरा दिया। गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और जोश हेजलवुड ने दम दिखाया, वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली और फिलिप साल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने केकेआर को तहस-नहस कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 174 रन बनाए थे, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
विराट कोहली अंत तक डटे रहे और 59 रनों की अहम पारी खेली। वहीं KKR के पुराने दोस्त, इस मैच में उनके सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए और इंग्लिश बल्लेबाज ने कोलकाता के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कोहली और साल्ट ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 95 रन जोड़े।
क्रुणाल पांड्या बने मैन ऑफ द मैच
आईपीएल में RCB की तरफ से डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी में शानदार काम किया और इसी वजह से उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। क्रुणाल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
No comments