Viral Video: सो रही मां पर बच्चे का 'जंपिंग अटैक', वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. वहीं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है.
ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि भगवान ऐसा बच्चा किसी को न दे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्चा खेल-खेल में अपनी मां का मुंह तोड़ देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बच्चे ने अपनी मां के मुंह को दिया तोड़
वायरल वीडियो में एक बच्चे को उसकी मां के साथ देखा जा सकता है. बच्चा अपनी मांस के कहता है कि आप कंबल ओढ़कर आराम से सो जाओ, लेकिन मां मासूम बच्चे की हरकतों को समझ नहीं पाती, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मां कंबल डालती है, उसका बेटा उसके चेहरे पर जबरदस्त जंप लगाता है, जिसके बाद मां का मुंह फट जाता है कुछ दांत टूटी नजर आती हैं, हालांकि, जब इस वीडियो को ध्यान से देखा गया इसकी जांच की गई, तो पता चला कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो था, जिसे केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया था, लेकिन जिस तरह से फिल्माया गया है, उसे देख कोई नहीं कह सकता है कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो है.
बच्चे की मां को मिली नसीहत
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आजकल के बच्चे बहुत शरारती होते जा रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे बच्चों की पिटाई होनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि अगर मां ने बच्चे को लाड़-प्यार किया है तो ऐसा होना लाजिमी है. प्यार करने का मतलब ये नहीं है कि ऐसा काम करे. कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी राय दी है.
No comments