Recent Posts

Breaking News

Watch: जब मौत को छूकर वापस आया बच्चा.भरे बाजार में मासूम को कुचलता हुआ निकल गया सांड

 

Watch: जब मौत को छूकर वापस आया बच्चा.भरे बाजार में मासूम को कुचलता हुआ निकल गया सांड


सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते हैं, जिनको देखकर दिल दहल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे से आया है, जहां पर भरे बाजार में एक सांड भारी भीड़ को चीरते हुए बच्चे को कुचलता हुआ निकल गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड के गुजरने के बाद बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसे बच्चे की अच्छी किस्मत ही कही जाएगी कि सांड के कुचलने के बाद भी वह बाल-बाल बच गया।

दिल दहला देगा वीडियो

मेहंदीपुर बालाजी बाजार से जो वीडियो सामने आया है, उसको देखने के बाद एक बार तो आपकी भी सांसे अटक जाएंगी कि ये क्या हुआ? वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाजार में बहुत से लोग एक साथ खड़े हुए हैं। इन्हीं में एक मासूम बच्चा अपने परिवार के साथ खड़ा है। बच्चे को परिवार का ही एक शख्स कुछ सामान दे रहा है। तभी अचानक से एक सांड दौड़ता हुआ आता है और रास्ते में आए सभी लोगों को कुचलता हुआ निकल जाता है। इस दौरान बच्चे से पहले एक शख्स को सांड की टक्कर लगती है उसके बाद वह बच्चे को कुचलता हुआ निकल जाता है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

इसके बाद बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो जाता है। वीडियो में दो सांड आते दिख रहे हैं, जिनसे बचने के लिए श्रद्धालु इधर-उधर भागते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन के इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम में बच्चा बाल-बाल बच गया और उसे कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं। ऐसा नहीं है कि ऐसा वीडियो पहली बार आया है, इसके पहले भी 31 दिसंबर 2024 को इसी तरह सांड ने मेहंदीपुर बालाजी के बाजार में अपना तफरी का माहौल पैदा कर दिया था। उस दौरान भी लोगों की जान बाल-बाल बची थी। आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं,जिनमें से कुछ हादसों के वीडियो कैमरे में कैद हो जाते हैं।

No comments