Recent Posts

Breaking News

Weather Update: फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, सात जिलों में यलो अलर्ट, जानिए अपने यहां का हाल


राज्य में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। 26 व 27 मार्च के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के लाहुल-स्पीति व चंबा में कई स्थानों पर आंधी चलने, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। 26 मार्च को लाहुल-स्पीति, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और कुल्लू में बारिश-बर्फबारी होने का यलो अलर्ट जारी हुआ है। 27 को लाहुल-स्पीति, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा व मंडी के साथ किन्नौर व जिला शिमला में भी एक दो स्थानों पर बारिश या बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

सोमवार को मैदानों सहित पहाड़ों पर चटक धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार 29 व 30 मार्च को मौसम साफ रहेगा। सोमवार को तेज धूप के खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी आंकी गई है। अधिकतम तापमान में उछाल आने से पारा सामान्य से अधिक रिकार्ड किया जा रहा है। तापमान में उछाल आने से ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर व सोलन जिला में लोगों को अभी से ही गर्मी का एहसास होने लगा है।

बागबानों की बढ़ी टेंशन

प्रदेश के कई सेब उत्पादक क्षेत्रों में सेब के पौधों में पिंक स्टेज शुरू हो गई है और अगर बारिश, आंधी व बर्फबारी होती है, तो इससे बागबानी को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदेश में अगामी तीन दिनों के दौरान चोटियों सहित मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

No comments