Recent Posts

Breaking News

Wife killed Husband: हत्‍यारोपी पत्‍नी ने पुलिस के सामने कबूला गुनाह; मेरा पति मुझे पसंद नहीं था; उससे बच्‍चे भी नहीं हो रहे थे...

 

Wife killed Husband: हत्‍यारोपी पत्‍नी ने पुलिस के सामने कबूला गुनाह; मेरा पति मुझे पसंद नहीं था, उससे बच्‍चे भी नहीं हो रहे थे..


Wife killed Husband: मेरा पति मुझे पसंद नहीं था। उससे बच्चे भी नहीं हो रहे थे। मेरी पसंद कोई और था, मैं उसके साथ रहना चाहती थी लेकिन सुनील ऐसा होने नहीं देना चाहता था। उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि यूपी के देवरिया के कपरवार में एक हफ्ते पहले हुई हत्या के मामले में आरोपित पत्नी की स्वीकारोक्ति है। पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर दिया। हैरानी की बात है कि सुनील की हत्‍या कर बबली को अपना सुहाग खत्‍म करने में उसके भाई अमरजीत और पिता रमाकांत ने भी साथ दिया। खुलासे के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम कपरवार में कब्रिस्तान के निकट 16 दिसम्बर की रात बिनोवपुरी निवासी सुनील प्रसाद पुत्र नेबुलाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। सुनील का शव कब्रिस्तान के उत्तरी छोर पर झाड़ी के बीच मिला था। युवक के सिर, चेहरे और पीठ पर चाकू के कई निशान थे। पुलिस ने मृतक के भाई विनोद की तहरीर पर सुनील के साले अमरजीत निवासी पलिया और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। आरोपित और संदिग्धों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ।

:एचआईवी की बात छिपा पीड़ित बेटी से करा दी शादी, बीमार हुई तो रिश्‍ता टूटा; अवसाद में पति

प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि आरोपितों के मुताबिक सुनील की शादी नौ वर्ष पूर्व पलिया निवासी बबली पुत्री रमाकांत के साथ हुई थी। बबली सुनील को पसंद नहीं कर रही थी। दोनों में अक्सर विवाद होता था। दोनों की कोई संतान भी नही थी। बबली इसके लिए सुनील को जिम्मेदार ठहरा रही थी। इसी बीच वह एक युवक को पसंद भी करने लगी थी। कई बार उसके साथ गई भी लेकिन हर बार सुनील तलाश करते वहां पहुंच जाता। इससे नाराज घर वालों ने उसे ठिकाने लगाने की सोची।

:खालिस्‍तान कमांडो फोर्स से थे पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए आतंकी, खतरनाक थे इरादे

16 दिसम्बर को सुनील पलिया अपनी ससुराल गया और पत्नी को साथ चलने को कहा। इसको लेकर विवाद भी हुआ। सुनील नाराज होकर घर के लिए निकला। इधर मौका देख पत्नी ने भाई अमरजीत और पिता रमाकांत के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया। सुनील के घर जाते समय उसके पीछे लग गए। कब्रिस्तान के निकट हंसिया से वार कर हत्या कर दी। उनकी निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूर खेत से हत्या में प्रयुक्त रक्त रंजित हंसिया भी बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।

No comments