Recent Posts

Breaking News

पति कर्जे में डूबा, तो एक्ट्रेस ने बेच दिया 100 करोड़ की कीमत वाला घर, अब कहां और किस हाल में हैं मधू?

 

पति कर्जे में डूबा, तो एक्ट्रेस ने बेच दिया 100 करोड़ की कीमत वाला घर, अब कहां और किस हाल में हैं मधू?

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अजय देवगन अपने डेब्यू के 33 साल बाद भी बड़े पर्दे पर राज कर रहे हैं. बॉलीवुड में लीड एक्टर के रूप में वो अब भी एक्टिव हैं. उनकी फिल्म 'रेड 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

वहीं दूसरी ओर अजय की डेब्यू फिल्म की एक्ट्रेस मधु अपने करियर में बड़ा नाम नहीं कमा पाईं.

मधु और अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी. ये फिल्म हिट हुई और दोनों को पहचान मिल गई. आगे जाकर अजय सुपरस्टार बन गए, लेकिन मधु के साथ ऐसा नहीं हो सका. उनका करियर जल्द ही ढलान पर चला गया और फिर उन्होंने एक्टिंग भी छोड़ दी थी. वो एक गुमनाम चेहरा बनकर रह गईं. लेकिन फिर उन्होंने सालों बाद कमबैक किया. चलिए आपको बताते हैं कि अब मधु कहां और किस हाल में हैं?

हेमा की भतीजी और जूही की देवरानी हैं मधु

मधु का पूरा नाम मधुबाला रघुनाथ है. उनका जन्म 26 मार्च 1969 को चेन्नई में हुआ था. 56 साल की हो चुकीं मधु दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी की भतीजी और जूही चावला की देवरानी हैं. मधु ने 'फूल और कांटे' के बाद 'रावण राज', 'उड़ान', 'दिलजले', 'रोजा', 'रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ', 'पहचान', 'हथकड़ी' और, 'यशवंत' जैसी फिल्मों में भी काम किया था.

शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग

अपने फिल्मी करियर के पीक पर मधु ने साल 1999 में बिजनेसमैन आनंद शाह से शादी रचा ली थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी और वो अपना घर परिवार संभालने लगीं. आनंद और मधु शादी के बाद दो बेटियों के पैरेंट्स बने थे.

पति का बिजनेस डूबा, 100 करोड़ का घर बेचा

मधु ने शादी के बाद एक अच्छी वाइफ होने का फर्ज निभाया. उनके पति आनंद का जब बिजनेस डूब गया था और वो 100 करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गए थे, तब एक्ट्रेस ने पति का कर्जा उतारने के लिए अपनी फैमिली द्वारा दिया गया 100 करोड़ रुपये का घर बेच दिया था. जिससे आनंद ने अपना सारा कर्ज चुका दिया.

'कन्नप्पा' में नजर आएंगी मधु

मधु ने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद कमबैक किया था. मधु को साल 2021 में कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' में देखा गया था. फिर वो 2024 में फिल्म 'करतम भुगतम' में भी नजर आईं. अब एक्ट्रेस साउथ एक्टर विष्णु मांचू की 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म 'कन्नप्पा' में दिखाई देंगी.

No comments