शबनम से बन गई शिवानी, फिर 12वीं के छात्र से 3 बच्चों की मां ने रचा ली शादी, तीसरी बार बनी दुल्हन

पहली शादी नहीं चली, दूसरी कर ली और फिर वह भी नहीं चल पाई, तो तीसरी शादी रचा ली। शादी तक तो ठीक था, लेकिन अपने से उम्र में कहीं छोटे लडक़े से व्याह रचाना निश्चय ही हैरत में डाल रहा है। वह भी तीन 12वीं में पढ़ रहे स्कूल के बच्चे से। यह महिला तीन बच्चों की मां भी है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तीन बच्चों की मां ने धर्म परिवर्तन कर 12वीं कक्षा के छात्र के साथ सात फेरे लेने के बाद मंदिर में शादी कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत ने बुधवार को बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया था। तीन बच्चों की मां शिवानी उर्फ शबनम के माता-पिता नहीं है। यहां उसकी यह तीसरी शादी है। सैदनगली निवासी दाताराम सिंह अपने बेटे शिवा द्वारा निराश्रित शबनम के साथ शादी करने के फैसले से इत्तेफाक रखते हुए कहते हैं कि बेटे की खुशी में परिवार खुशी है।
बहू-बेटा दोनों नई जिंदगी से खुशी से बिताएं, बस अब उनसे यही उम्मीद करते हैं। तलाकशुदा महिला की पहली शादी मेरठ में हुई थी, वहां से तलाक के बाद थाना सैदनगली निवासी तौफीक के साथ शादी हुई थी। बताया गया है कि 2011 में सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद से तौफीक का अब हाथ काम नहीं करता है।
इस दौरान शबनम का मोहल्ले के शिवा से जान-पहचान शादी में बदल गई। शबनम ने पिछले शुक्रवार को तौफीक से तलाक मांगा था। तलाक देने के बाद धर्म परिवर्तन कर शबनम से नाम परिवर्तित कर शिवानी रखा और स्थानीय मंदिर में जाकर शादी कर ली है।
No comments