Recent Posts

Breaking News

अमेरिका में 12 करोड़ की रॉल्स रॉयस में घूमते दिखे दलित नेता चंद्रशेखर आजाद! नंबर प्लेट पर लिखा चमार-3, कहां से आया इतना पैसा?

 

अमेरिका में 12 करोड़ की रॉल्स रॉयस में घूमते दिखे दलित नेता चंद्रशेखर आजाद! नंबर प्लेट पर लिखा चमार-3, कहां से आया इतना पैसा?


गीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण के अमेरिका में रॉल्स रॉयस कार में घूमने हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी दावा किया जा रहा है कि यह कार चंद्रशेखर की निजी कार है. 

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिक चंद्रशेखर के पास इतना पैसा कहा से आया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
19 और 20 अप्रैल 2025 को एक्स पर कई पोस्ट्स में दावा किया गया कि चंद्रशेखर आजाद रावण अमेरिका में 12 करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस में घूम रहे हैं, और यह कार उनकी अपनी है, किराए की नहीं. कुछ यूजर्स ने इस दावे के साथ वीडियो भी शेयर किए, लेकिन इन वीडियो की प्रामाणिकता या कार के स्वामित्व की कोई पुष्टि नहीं हुई.

चंद्रशेखर के पास कितना पैसा
चंद्रशेखर आजाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया था. इसके अनुसार, उनके पास 18,000 रुपये नकद, 1.93 लाख रुपये बैंक खाते में, 0.205 हेक्टेयर जमीन, और 50 ग्राम सोना था. उनकी पत्नी के पास 15,000 रुपये नकद, 4.30 लाख रुपये बैंक में, और 400 ग्राम सोने के आभूषण थे. कुल संपत्ति लगभग 44 लाख रुपये थी. रॉल्स रॉयस जैसी कार, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक है, उनकी घोषित संपत्ति से मेल नहीं खाती. इतनी महंगी कार का मालिकाना हक बिना ठोस सबूत के संदिग्ध है.

अमेरिका यात्रा का कोई सबूत नहीं
दावों में कहा गया कि चंद्रशेखर को अमेरिका में रॉल्स रॉयस में देखा गया. हालांकि, अप्रैल 2025 में उनकी गतिविधियां भारत में, खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार और सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ी थीं. उनकी अमेरिका यात्रा को लेकर कोई ठोस सबूत उपलब्ध नहीं हैं. वहीं चंद्रशेखर आजाद या उनकी पार्टी की ओर से अभी तक इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

No comments