Home
/
Tech
/
स्मार्टफोन में रखेंगे ये 2 सरकारी Apps, तो चाहकर भी चालान नहीं काट पाएगी ट्रैफिक पुलिस..
स्मार्टफोन में रखेंगे ये 2 सरकारी Apps, तो चाहकर भी चालान नहीं काट पाएगी ट्रैफिक पुलिस..

आज स्मार्टफोन से लगभग हर तरह के काम किए जा सकते हैं। स्मार्टफोन में लोग डक्यूमेंट्स भी रखने लगे हैं जो काम पड़ने पर बहुत उपयोगी साबित होते हैं। आप स्मार्टफोन में अपने वाहन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी रख सकते हैं।

कौन से हैं ये Apps?
इन दो बेहद काम के एप्स का नाम है DigiLocker और mParivahan। ये दोनों एप्स भारत सरकार की तरफ से बनाए गए हैं और इनकी मदद से आप अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, RC, इंश्योरेंस आदि को डिजिटल फॉर्म में अपने फोन में सुरक्षित रख सकते हैं।

डिजिटल डॉक्युमेंट्स की भी है कानूनी मान्यता
कई लोग अभी भी मानते हैं कि सिर्फ फिजिकल डॉक्युमेंट्स ही वैध होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार ने साफ किया है कि DigiLocker और mParivahan एप में सेव किए गए डॉक्युमेंट्स की कानूनी वैधता फिजिकल डॉक्युमेंट्स के बराबर है। यानी आप इन एप्स में दिखाए गए DL या RC को ट्रैफिक पुलिस को बिना किसी डर के दिखा सकते हैं।

क्या है DigiLocker एप की खासियत?
DigiLocker को Ministry of Electronics and IT (MeitY) ने तैयार किया है। यह एप आधार कार्ड से लिंक होता है और इसमें आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, गाड़ी का बीमा, मार्कशीट आदि कई डॉक्युमेंट्स डिजिटल फॉर्म में सेव कर सकते हैं। इससे न सिर्फ डॉक्युमेंट्स की झंझट खत्म होती है, बल्कि ये स्मार्टफोन्स के साथ हमेशा आपकी जेब में रहते हैं।

mParivahan एप क्यों है जरूरी?
mParivahan एप को Ministry of Road Transport and Highways ने लॉन्च किया है। इस एप में आप सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं, बल्कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंश्योरेंस स्टेटस, फिटनेस सर्टिफिकेट जैसी जानकारी भी देख सकते हैं। अगर आपने अपना DL नंबर इसमें दर्ज कर रखा है, तो एप उसका वर्चुअल वर्जन दिखा देती है, जिसे आप ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते हैं।

इंस्टॉल करें एप
अब अगर आप सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं और आपके पास फिजिकल डॉक्युमेंट्स नहीं भी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। बस अपने स्मार्टफोन में DigiLocker और mParivahan एप रखें, डॉक्युमेंट्स सेव करें और बेफिक्र होकर ड्राइव करें।
स्मार्टफोन में रखेंगे ये 2 सरकारी Apps, तो चाहकर भी चालान नहीं काट पाएगी ट्रैफिक पुलिस..
Reviewed by Himachal Fast News
on
April 21, 2025
Rating: 5
No comments