Recent Posts

Breaking News

"22 घंटे दामाद से सास करती थी बात", होने वाले ससुर ने बताई पत्नी की अफेयर की कहानी

 

"22 घंटे दामाद से सास करती थी बात", होने वाले ससुर ने बताई पत्नी की अफेयर की कहानी

त्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। अब जो लड़की अपनी शादी की तैयारी में लगी थी और दुल्हन बनने वाली थी, वह बीमार हो गई है।

वहीं उसके पिता थाने का चक्कर काट रहे हैं। सास और दामाद के रिश्ते को लेकर लड़की के पिता ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

लड़की के पिता का कहना है कि उसकी पत्नी होने वाले दामाद से काफी देर तक बात करती थी। दिन में 24 घंटे में से 22 घंटे वह दामाद से ही बात करती थी। वह लड़की से बात नहीं करती थी, बल्कि मेरी पत्नी यानी अपनी सास से बातें करता रहता था। तीन महीने से मैं बाहर रहता था और बेंगलुरु में बिजनेस करता हूं।

मुझे पहले ही शक था, लेकिन…

लड़की के पिता का कहना है कि मुझे कुछ सूचना मिली थी और शक भी हो रहा था, लेकिन शादी नजदीक आ चुकी थी, इसीलिए मैं चुप था। उसने अपने बहन के यहां निमंत्रण देने के लिए मुझे भेजा था। मैं सुबह गया और शाम को आठ बजे आया। मैंने थाने में रिपोर्ट दी है। मैं बाहर था, बहुत अधिक तो नहीं पता, लेकिन सब कन्फर्म नहीं था।

मेरी बीवी को लेकर फरार हुआ…

लड़की के पिता ने बताया कि साढ़े तीन लाख कैश और पांच लाख के गहने थे, जिसे लेकर वह फरार हो गई है। वहीं लड़की का कहना है कि तीन-चार महीने से दोनों बात करते थे। लड़के ने जो-जो बोला, वह सब लेकर फरार हो गई है। वह दस रुपये भी छोड़कर नहीं गई कि चाय पी ही लें।

लड़की का कहना है कि मुझे मेरे जेवर और पैसे वापस कर दिए जाएं। अब वह कहीं भी जाकर मरे, हमें अब कोई मतलब नहीं है। हमें बस सामान वापस मिल जाए। बता दें कि हैरान करने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव का है।

No comments