गजब इश्क! 23 सौ किमी का सफर...प्लेन बदला, मालगाड़ी पकड़ी...2 बच्चों संग प्रेमी के पास पहुंची वो

Tripura-MP Love Story: सोशल मीडिया और डिजिटल दुनिया संचार ही नहीं, दिल के तार भी जोड़ने में काफी अहम रोल निभा रही हैं. ताजा उदारहण विदिशा जिले में दिखा, जहां त्रिपुरा से आई दो बच्चों की मां ने विदिशा के एक युवक से शादी रचाई है.
दोनों स्नैपचैट एप के जरिए जुड़े और आज सामाजिक ताने-बाने को पीछे छोड़कर एक-दूसरे के हो गए.
ऑनलाइन हुए प्यार और इकरार के बाद त्रिपुरा के गोमती जिले से एमपी के विदिशा जिले में पहुंची दो बच्चों की मां रिंकी साह ने गुरुवार को प्रेमी प्रदीप संग शादी रचा ली. महिला त्रिपुरा से पहले पति से हुए दो बच्चों को साथ लाई है. दोनों ने आर्य समाज मंदिर शादी में 7 फेरे लिए.स्नैपचैट पर चैटिंग करते-करते प्रदीप जाटव से हुआ प्यार
त्रिपुरा के गोमती जिले की रहने वाली रिंकी साह पिछले एक साल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट एप पर प्रदीप जाटव से संपर्क में थी. दोनों के बीच एक साल से अधिक समय तक चली चैटिंग का असर था कि दोनों के बीच प्यार हो गया और पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां रिंकी साह फ्लाइट पकड़कर सैकड़ों किमी का सफर तय कर विदिशा पहुंच गई. बता दें कि विदिशा और त्रिपुरा के गोमती नगर की दूरी 23 सौ किलोमीटर की है.
रिंकी साह ने अपने आशिक से मिलने के लिए सोने की चेन को बेच दिया
रिंकी साह ने बताया कि, मैं डेढ़ साल से प्रदीप जाटव से स्नैपचैट पर चैटिंग कर रही थी, फिर चार दिन पहले वो त्रिपुरा से फ्लाइट लेकर कलकत्ता पहुंची...महिला ने बताया कि उसने सोने की चेन बेचकर विदिशा का टिकट लिया...फिर मालगाड़ी से दो दिन का सफर तक करके विदिशा पहुंची और फिर आर्य समाज मंदिर में प्रेमी के साथ शादी कर ली.
सभी सामाजिक ताने-बाने को भूलकर विदिशा पहुंची रिंकी सिर्फ प्रेमी से मिलने का ही फैसला नहीं किया, बल्कि अपने दो मासूम बच्चों को भी साथ लेकर आई. हालांकि अब उसकी बड़ी बेटी को उसके पहले पति के पास त्रिपुरा लौटाया जा रहा है, लेकिन छोटा बच्चा रिंकी के साथ ही रहेगा.
'मैं अपनी मर्जी से आई हूं और अब पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं'
मामले पर ASI त्रिपुरा पुलिस अरुणिमा आचार्य ने बताया कि महिला के पति ने रिपोर्ट की थी कि उसकी पत्नी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है, लेकिन जब हम रिंकी साह के संपर्क में आए तो महिला ने स्पष्ट कहा कि वह अपनी मर्जी से आई है और अब अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती है.
प्रेम में डूबी रिंकी साह ने न सिर्फ प्रदीप से शादी की, बल्कि उसके साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लिया है. बकौल रिंकी साह, हम लोग स्नैपचैट पर मिले थे, वहीं, दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और अब हमने शादी कर ली है. उसके वर्तमान पति ने उसके दोनों बच्चों को भी अपनाया है.
महिला बोली, वह अपनी मर्जी से विदिशा आई है और प्रदीप से शादी किया
रिंकी साह द्वारा विदिशा के लड़के से शादी और उसके बयान को लेकर विदिशा पुलिस पूरी तरह सतर्क है. पुलिस ने तमाम कागजी कार्रवाई और महिला के बयान दर्ज किए हैं. एएसई महिला थाना विदिशा संजय नामदेव ने कहा कि महिला ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी मर्जी से विदिशा आई है और प्रदीप से शादी कर लिया है.
No comments