Recent Posts

Breaking News

एक लड़की, 23 रेपिस्ट, जानें वाराणसी के खौफनाक रेप कांड की दर्द भरी दास्तां जिसको लेकर PM ने कसे अफसरों के पेंच!

 

एक लड़की, 23 रेपिस्ट, जानें वाराणसी के खौफनाक रेप कांड की दर्द भरी दास्तां जिसको लेकर PM ने कसे अफसरों के पेंच!

Varanasi Gangrape: वाराणसी गैंगरेप केस ने तहलका मचा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया है। गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले अफसरों से इस मामले में पूरी जानकारी ली।

पीएम ने कमिश्नर से कहा कि वो आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें। इसके बाद से पुलिस और एक्टिव होकर आरोपियों को ढूंढ रही है। पीएम के निर्देश के बाद इस मामले में 3 और गिरफ़्तारी हुई है। वाराणसी रेप कांड बड़े सेक्स रैकेट की तरफ इशारा करता है।

7 दिन तक हुआ था गैंगरेप

बता दें कि वाराणसी में 23 लड़कों ने 7 दिनों तक ग्रेजुएशन की छात्रा के साथ गैंगरेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंककर भाग गए। इसके बाद छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के चंगुल में रहने वाली छात्रा दहशत में है। उसे हफ्ते भर सुबह-शाम ड्रग्स दिया गया था। घर आने के बाद भी वह ट्रामा में है। कभी रोने लगती है तो कभी शांत हो जाती है। माता-पिता को देखकर भी डर जाती है।

हुक्का-बार में नुमाइश

पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ दुष्कर्म उसे नशा कराने के बाद किया गया है। उसे पहले शराब और फिर ड्रग्स का आदी बनाया गया। दानिश ने हुक्का-बार में ले जाकर उसकी नुमाइश की। फिर उसे अपने करीबी दोस्तों के सामने परोस दिया। 7 दिन तक पीड़िता के साथ रेप हो रहा था लेकिन परिवार के लोग इससे अनजान थे। लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी नशे के हाल में घर पहुंची थी। दो दिन तक बदहवास हाल में रही।

क्या कहती है FIR

पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मां ने FIR में कहा कि उनकी बेटी 29 मार्च को अपनी फ्रेंड के घर गई थी। रास्ते में आते समय सबसे पहले उसके दोस्त राज विश्वकर्मा उसको कैफे में लेकर गया और उसका रेप कर दिया। 31 मार्च को साजिद, जाहिर, अनमोल, दानिश उसे लेकर कैफे गए और रेप किया। 1 अप्रैल को साजिद ने उस लड़की का अपने 3 और दोस्तों से रेप कराया। होटल में अज्ञात व्यक्ति भी उनकी बेटी का रेप करके चला गया।

चाऊमीन खिलाकर रेप

पीड़िता की मां का कहना है कि जब उनकी बेटी होटल से निकली तो रास्ते में उसे इमरान मिला। इमरान उसे होटल में ले गया और फिर उसका रेप किया। साजिद उसे फिर एक गोदाम ले गया। गोदाम में अपने दोस्तों के साथ उसने उसका रेप किया। वहाँ से निकलने के बाद लड़की आईपी मॉल सिगरा के सामने आकर बैठी। वहाँ राज खान नाम के युवक ने उसे चाऊमीन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और उसके साथ गलत काम किया। अगले दिन दानिश, सोहेल, शोएब ने लड़की का रेप किया।

1 लड़की, 23 रेपिस्ट

लड़की 29 मार्च को गायब हुई थी और वह 4 अप्रैल को बेसुध और दयनीय स्थिति में बरामद की गई। इन सात दिनों में उसके साथ 23 लोगों ने रेप किया। एफआईआर में राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश ,अनमोल, साजिद, जाहिर, इमरान, जैब, अमन और राज खान के नाम शामिल हैं जबकि 11 लोग अज्ञात हैं. बताया जा रहा है कि अनमोल गुप्ता सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड है। उसने अपने कैफे कॉन्टिनेंटल के जरिए 15 युवकों को एजेंट बना रखा था। ये एजेंट धंधे के लिए लड़कियों को दोस्त बनाते थे, रेप करने के बाद लड़कियों को वे ब्लैकमेल करके दबाव में लेते थे. इस दर्द भरी दास्तां में कई मौके ऐसे आये जब लड़की निकल भागने की स्थिति में थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई क्योंकि वह होश में नहीं थी. दो बार तो वह सहेली के घर जाकर सो गई.

No comments